ज़मीं पर पाँव हिम्मत बाँध कर जो धर ही लेते हैं /ग़ज़ल/रचना निर्मल
ज़मीं पर पाँव हिम्मत बाँध कर जो धर ही लेते हैं सफ़र मुश्किल हो जितना भी वो पूरा कर ही लेते हैं भरोसा होता है जिनको ख़ुदा की ज़ात पर देखो दुआ से शादमानी का वो कासा भर ही लेते हैं भरेगी जेब कैसे कौन सी फ़ाइल दबाने से ये सारे फ़ैसले कुछ क्लर्क और […]