+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

फूल पत्ते खिल उठेंगे तुम जड़ों पर ध्यान देना/ग़ज़ल/सुभाष पाठक’ज़िया’

फूल पत्ते खिल उठेंगे तुम जड़ों पर ध्यान देना
सब शजर ऊँचे बढ़ेंगे तुम जड़ो पर ध्यान देना

शक्ल सूरत को संवारो आत्मा दिखती है किसको
लोग तो कुछ भी कहेंगे तुम जड़ों पर ध्यान देना

सौ दुखों की इक दवा है सौ सुखों का इक सबब है
हम तो ये कहते रहेंगे तुम जड़ों पर ध्यान देना

पेड़ को पकड़े यूँ मिट्टी जैसे बच्चे को कोई माँ
आँधी तूफ़ां क्या करेंगे तुम जड़ों पर ध्यान देना

लेखक

  • सुभाष पाठक'ज़िया' जन्मतिथि- 15 सितम्बर 1990 प्रकाशन- 1'दिल धड़कता है' (ग़ज़ल संग्रह)2020 2.‘तुम्हीं से ज़िया है’ (ग़ज़ल संग्रह) 2022 3. हम लिखें ज़िन्दगी ज़िन्दगी (ग़ज़ल संग्रह) 2023 संपादन - 1. 'ये नये मिज़ाज का शहर है' (ग़ज़ल संग्रह) 2021 2. 'ये असर होता है दुआओं में' (ग़ज़ल संग्रह) 2023 सम्मान - 1.ग़ज़ल संग्रह 'हम लिखें ज़िन्दगी ज़िन्दगी' ,मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी,मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद 'पन्नालाल श्रीवास्तव' 'नूर' सम्मान 2023 से पुरस्कृत। 2.ग़ज़ल संग्रह 'तुम्हीं से ज़िया है' हेमन्त फाउंडेशन के प्रतिष्ठित पुरस्कार 'हेमन्त स्मृति कविता सम्मान' 2022 से पुरस्कृत 3. महमूद ज़की ग़ज़ल सम्मान 2024, मप्र.लेखक संघ भोपाल, कैलाश गौतम सम्मान, गुफ़्तगू प्रयागराज 2024, सुधा काशिव ग़ज़ल सम्मान नागपुर, 2024, पुनर्नवा सम्मान 2019 मप्र हिंदी साहित्य सम्मेलन, शाद अज़ीमाबादी सम्मान 2021 पटना, अदबी उड़ान ग़ज़ल सम्मान उदयपुर 2017, एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित पता - ग्राम व पोस्ट समोहा, तहसील करेरा,ज़िला शिवपुरी, मध्यप्रदेश 473660 मो. 8878355676

    View all posts
फूल पत्ते खिल उठेंगे तुम जड़ों पर ध्यान देना/ग़ज़ल/सुभाष पाठक’ज़िया’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×