+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

दिखाना ख़ुद को है तो यूँ दिखाएँ/ग़ज़ल/अंजू केशव

दिखाना ख़ुद को है तो यूँ दिखाएँ
हथेली पर कभी सरसों जमाएँ
भला क्यों भूख का मातम करें हम
न क्यों मिल चाँद को रोटी बनाएँ
अगर ख़्वाहिश बहुत है तैरने की
समंदर में अकेले कूद जाएँ
दिया है कान भी भगवान ने जब
हमेशा जीभ क्यों अपनी चलाएँ
बहुत है राह सीधी ज़िंदगी की
अगर देखें कभी दाएँ न बाएँ
अँधेरा फैलने से ठीक पहले
चलो इक रोशनी का गीत गाएँ
हो बस इतना ही हासिल ज़िंदगी का
कि मरने वालों को जीना सिखाएँ

लेखक

  • अंजू केशव

    अंजू केशव जन्म - 24 अप्रैल, निवास - जमशेदपुर प्रकाशन - सन्नाटे में शोर बहुत है (ग़ज़ल संग्रह), विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित

    View all posts
दिखाना ख़ुद को है तो यूँ दिखाएँ/ग़ज़ल/अंजू केशव

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×