+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

चार पल भी जो गुज़र जाते हैं मनमानी के साथ /ग़ज़ल/अंजू केशव

चार पल भी जो गुज़र जाते हैं मनमानी के साथ
उम्र सारी फिर तो कट जाती है आसानी के साथ
ज़हनियत में फँस गई तो होगी बोझिल जिंदगी
हैं मज़ा इसका भी असली सिर्फ नादानी के साथ
कोशिशें करना हमारा है अमल करते भी हैं
पर मिटी है कब लिखी तहरीर पेशानी के साथ
दोस्ती या दुश्मनी भी हो परख कर आदमी
कीजिए तलवारबाजी मत कभी पानी के साथ
रौनकें औ’ रौशनी तो शहर के हैं चोंचले
जंगलों की है गुज़र जाती बियाबानी के साथ
पोल खुल जाएगी माँ के जिंदगी की एक-एक
बस ज़रा बच्चों गुज़ारो वक्त तो नानी के साथ
ख़ैर मक़्दम हम दुखों का भी किया करते सदा
हम न वो जो ज़िंदगी ढोए परेशानी के साथ

लेखक

  • अंजू केशव

    अंजू केशव जन्म - 24 अप्रैल, निवास - जमशेदपुर प्रकाशन - सन्नाटे में शोर बहुत है (ग़ज़ल संग्रह), विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित

    View all posts
चार पल भी जो गुज़र जाते हैं मनमानी के साथ /ग़ज़ल/अंजू केशव

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×