+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

योजनाएं क्यों बनीं/डॉ. राकेश जोशी

                  आपने गिरवी रखे जो खेत वो बंजर तो दें

और फ़सलों का हमें इक ख़्वाब ही सुंदर तो दें

ऑनलाइन ज़िंदगी है हर किसी की आजकल
ऑनलाइन ही सही पर बेघरों को घर तो दें

ख़ूब चिड़ियों को डराएं, ख़ूब फेंकें जाल भी  पर,

उन्हें भी एक मौक़ा, आसमां और पर तो दें

योजनाएं क्यों बनीं, कैसे बनीं, कबसे बनीं
आप चाहे कुछ भी सोचें पर कहा जो कर तो दें

आम लोगों ने बहुत मजबूर होकर आपको
चिट्ठियां लाखों लिखीं पर आप भी उत्तर तो दें

आपके बाज़ार में बिकते हैं अब भी आदमी
आदमी को आप कोई स्वाभिमानी सर तो दें

लेखक

  • डॉ. राकेश जोशी

    डॉ. राकेश जोशी जन्म: 9 सितंबर, सन् 1970 शिक्षा: अंग्रेजी साहित्य में एम.ए., एम.फ़िल., डी.फ़िल. प्रकाशित कृतियां: "कुछ बातें कविताओं में" (काव्य-पुस्तिका)", पत्थरों के शहर में" (ग़ज़ल-संग्रह), "वो अभी हारा नहीं है" (ग़ज़ल-संग्रह)। संप्रति: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड में अंग्रेज़ी विभाग में प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष। राकेश जोशी वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड में अंग्रेज़ी विभाग के प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं. इससे पूर्व वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम मंत्रालय, भारत सरकार में हिंदी अनुवादक के पद पर मुंबई में कार्यरत रहे. मुंबई में ही उन्होंने थोड़े समय के लिए आकाशवाणी विविध भारती में आकस्मिक उद्घोषक के तौर पर भी कार्य किया. उनकी कविताएँ अनेक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ-साथ आकाशवाणी से भी प्रसारित हुई हैं. उनकी एक काव्य-पुस्तिका "कुछ बातें कविताओं में", दो ग़ज़ल संग्रह “पत्थरों के शहर में” तथा "वो अभी हारा नहीं है" अब तक प्रकाशित हुए हैं.

    View all posts
योजनाएं क्यों बनीं/डॉ. राकेश जोशी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×