+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

साथ शिकारी के खड़े, सत्ता और वकील/जय चक्रवर्ती

जो कुछ कहना है मुझे, कह दूँगा दो टूक।

छाती  पर  मेरी  भले , रख  दे  तू बंदूक ॥-1

चाहे तो कर दो भले, मुझको पंख विहीन।

पर उड़ान का हौंसला, नहीं सकोगे छीन॥-2

मारे जाओगे भला, कब तक यहाँ अकाल।

इस हत्यारे दौर से, कुछ  तो  करो  सवाल॥-3

तोड़ो अपनी चुप्पियाँ, तोड़ो अपने जाल।

करो ज़िंदगी का कहीं, कुछ तो इस्तेमाल॥-4

अपने होने का करो, कदम-कदम उपयोग।

इंतज़ार करते  नहीं, हरगिज़  ज़िंदा  लोग॥-5

नुचे पंख लेकर कहाँ, चिड़िया करे अपील।

साथ शिकारी के खड़े, सत्ता और वकील॥-6

झूठा यश, झूठे वचन , झूठी जय जयकार।

चढ़ा झूठ  के शीर्ष पर , झूठों  का  सरदार॥-7

सर्वनाश का दौर यह, लगता जिन्हें विकास।

उनके भी  अंधत्व  को, लिक्खेगा  इतिहास॥-8

अँधियारे से आँजकर, जन गण की तक़दीर।

छुपा – छुपाई  खेलते,    राजा  और  वज़ीर॥-9

खा-पीकर करते रहे, धर्म  सभाएँ  लोग।

मेहनतकश बुनता रहा, रोटी का संयोग॥-10

कदम-कदम देता रहा, राजा सच को दण्ड।

ताकि अँधेरों की रहे, सत्ता  सदा  अखण्ड॥-11

छाती पर इस मुल्क की, बैठे मुल्कफ़रोश।

जिन्हें मुल्क से प्यार वे, हों कैसे  खामोश॥-12

लेखक

  • जय चक्रवर्ती

    जय चक्रवर्ती 15 नवम्बर 1958, जनपद कन्नौज (उ.प्र) के कीरतपुर गाँव मे . प्रकाशित कृतियाँ : संदर्भों की आग (समकालीन दोहा संग्रह ) थोड़ा लिखा समझना ज़्यादा (नवगीत संग्रह) हमारे शब्द बोलेंगे (मुक्तक संग्रह) ज़िंदा हैं आँखें अभी (दोहा संग्रह ) सुनो समय को (संपादित दोहा संकलन ) ज़िंदा हैं अभी संभावनाएं (नवगीत संग्रह) आखिर कब तक चुप बैठूँ (गजल संग्रह) सम्मान/पुरस्कार : सरस्वती सम्मान-2004 (सरस्वती प्रतिष्ठान,रायबरेली), संदर्भों की आग“ के लिए भगवतीप्रसाद पाठक सम्मान-2008 (कादम्बरी,जबलपुर), आईओसी वडोदरा की अखिल भारतीय निबंधप्रतियोगिता मे दो बार (2006 एवं 2011) प्रथम पुरस्कृत, हि.सा.प.अहमदाबाद द्वारा डॉ. किशोरकाबरा अखिल भारतीय काव्यप्रतियोगिता-2007 का प्रथम पुरस्कार, मधुकरखरे स्मृति अलंकरण-2012 (युवा चेतना समिति,रायबरेली), आईटीआई लिमिटेड की रायबरेली इकाई मे वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी के पद से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के पश्चात स्वतंत्र लेखन संपर्क: एम-1/149, जवाहरविहार, रायबरेली-229010 दूरभाष : 0535-2700246 , मोबाइल : 9839665691

    View all posts
साथ शिकारी के खड़े, सत्ता और वकील/जय चक्रवर्ती

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×