मैं स्त्री हूँ /कविता/नन्दिता शर्मा माजी
मैं स्त्री हूँ, प्रायः घर की देवी भी कहलाती हूँ, कहीं प्रताड़ित, तो कहीं पूजी जाती हूँ, कहीं मेरा मान-सम्मान किया जाता है, कहीं मुझे कोख में ही मार दिया जाता है, कभी बड़े चाव से सोलह श्रृंगार करते है, कभी भरी सभा में मेरा वस्त्र भी हरते है, कभी वंश वृद्धि के लिए सिर […]