+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

हकीक़त से जो नज़रें फेरते हैं/गज़ल/डॉ. भावना

हवा के साथ चल कर क्या करेंगे
तेरे साये में ढल कर क्या करेंगे

न गुर हो जिनमें दिल को जीतने का
वे चेहरे भी बदल कर क्या करेंगे

बहुत हैं दूर हाथों से खिलौने
ये बच्चे यूँ मचल कर क्या करेंगे

हकीक़त से जो नज़रें फेरते हैं
वे ख़्वाबों में टहल कर क्या करेंगे

फ़सल खेतों में झुलसी – सी पड़ी है
ये बादल अब पिघल कर क्या करेंगे

अभी बेचैन हैं हालात खुद ही
गड़े मुर्दे निकल कर क्या करेंगे

इन्हें महफूज रख रातों की खातिर
ये दीपक दिन में जल कर क्या करेंगे

लेखक

  • डॉ. भावना जन्मतिथि -20 फ़रवरी 1976 जन्म स्थान : मुज़फ्फ़रपुर, बिहार शिक्षा : एम. एस. सी., पी.एच.डी. (रसायन शाख), डी एन. एच. ई.. ,एल. एल. बी. प्रकाशित कृतियाँ : अक्स कोई तुम-सा (ग़ज़ल-संग्रह), शब्दों की कीमत (ग़ज़ल-संग्रह), सपनों को मरने मत देना (काव्य संग्रह), चुप्पियों के बीच (ग़ज़ल-संग्रह), मेरी माँ में बसी है... (ग़ज़ल संग्रह), धुंध में धूप (ग़ज़ल संग्रह), हिन्दी ग़ज़ल के बढ़ते आयाम (आलोचना), कसौटियों पर कृतियाँ (आलोचना पुस्तक), बदलते परिवेश में हिन्दी ग़ज़ल (आलोचना पुस्तक) , हिन्दी ग़ज़ल भाषा और मूल्यांकन (आलोचना पुस्तक),हम्मर लेहु तोहर देह (बज्जिका कविता संग्रह), Some Complexes of Benzothiazole Derivative (रसायन शास्त्र)। कृतित्व पर कार्य : (1) 'डॉ. भावना की ग़ज़ल धर्मिता : विविध आयाम और मूल्यांकन' सम्पादक डॉ. माधवी, हिन्दी विभागाध्यक्ष, यदुनंदन महाविद्यालय दिघवारा, छपरा (जे. पी. विश्वविद्यालय), (2) 'डॉ. भावना की प्रतिनिधि ग़ज़लें' सम्पादक - डॉ. विनय शुक्ल, असिस्टेंट प्रोफेसर जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी ,डाॅ. भावना के चुंनींदा अशआर संपादक - विजय कुमार (शोध छात्र ,छपरा यूनिवर्सिटी),डाॅ. भावना का ग़ज़ल साहित्य: चिंतन और दृष्टि संपादक - डाॅ. जियाउर रहमान जाफ़री, गया सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी। विशेष - उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगाँव के एम. ए. (हिन्दी) द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम में शामिल पुस्तक (हिन्दी ग़ज़ल के पंचरत्न) के ग़ज़लकारों में से एक। संपादन- कविता के दरवेश : दरवेश भारती, इक्कीसवीं सदी की ग़ज़लें, यह समय कुछ खल रहा है, समकालीन ग़ज़ल के हस्ताक्षर : अनिरुद्ध सिन्हा, डॉ. शांति कुमारी संकल्प से सिद्धि तक ,हमन है इश़्क मस्ताना इत्यादि। सम्मान/पुरस्कार :बिहार राजभाषा विभाग के द्वारा हिन्दी कविता और आलोचना क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए महादेवी वर्मा पुरस्कार, अंबिका प्रसाद दिव्य अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भोपाल, राजभाषा पाण्डुलिपि पुरस्कार, दुष्यंत कुमार रजत स्मृति सम्मान, अपराजिता सम्मान, लिच्छवी महोत्सव सम्मान, तिलकामाँझी राष्ट्रीय सम्मान, हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा उर्मिला कॉल सम्मान, सृजन लोक युवा कविता सम्मान, चेन्नई इत्यादि । विशेष संपादन- गीत- गागर के युवा महिला विशेषांक का संपादन। प्रकाशन : हंस, वागर्थ, नया ज्ञानोदय, आजकल, समकालीन भारतीय साहित्य, नया ज्ञानोदय, काकसाड, ग़ज़ल के बहाने, अलाव, हरिगंधा (हरियाणा साहित्य अकादमी की पत्रिका), कलरव (भारतीय रेल राजभाषा विभाग), गीत गागर, नयी धारा, पाखी, प्रेरणा, अभिनव इमरोज, साहित्य नंदनी, समकालीन स्पंदन, शोध दिशा, चिंतन दिशा, सरस्वती, कवितांबरा, अंडरलाइन, तीसरी दुनिया, पतहर, सोच-विचार, बेला, छपते-छपते, नई धारा इत्यादि अन्य पत्र-पत्रिकाओं के अलावा कविता कोश एवं गद्य कोश में रचनाएँ संकलित, अनुभूति वेब पत्रिका, हस्ताक्षर वेब पत्रिका, लिटरेचर डॉट कॉम इत्यादि में कविताएँ / ग़ज़ल / आलेख / समीक्षाएँ एवं कहानियाँ प्रकाशित। सम्प्रति :सम्पादक (आँच वेब पत्रिका) । सम्पर्क:आद्या हॉस्पिटल, ज़ीरोमाइल, सीतामढ़ी रोड, मुज़फ्फरपुर, बिहार 842004 मोबाइल 7903688376

    View all posts
हकीक़त से जो नज़रें फेरते हैं/गज़ल/डॉ. भावना

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×