+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

शौक़ से मत कहो पेट के वास्ते/गज़ल/अविनाश भारती

कौन आए इधर या उधर से यहाँ
सुब्ह भी गर्म है दोपहर से यहाँ

शौक़ से मत कहो पेट के वास्ते
दूर हैं हम सभी अपने घर से यहाँ

बाप से हैं खफ़ा घर के बेटे सभी
दूर जैसे परिंदा शजर से यहाँ

क्यों नहीं है दिखाता ख़बर ये कोई
जो भी देखी है सबने नज़र से यहाँ

एक दूजे के दुश्मन बने हैं सभी
मौत होती नहीं अब उमर से यहाँ

बात ‘अविनाश’ ईमां की करते हो तुम
लोग उठते कहाँ हैं कमर से यहाँ

लेखक

  • अविनाश भारती जन्मस्थान- मुजफ्फरपुर जन्मतिथि- 08 जनवरी 1995 शिक्षा - पीएचडी (शोधरत) सम्प्रति (व्यवसाय)- सहायक प्राध्यापक लेखन विधाएँ- ग़ज़ल, आलोचना • प्रकाशित पुस्तकें - 1.अदम्य (ग़ज़ल संग्रह) 2.बाबा बैद्यनाथ झा की ग़ज़ल साधना 3. हिन्दी ग़ज़ल के साक्षी • प्रकाशन कई साझा संकलन में ग़ज़लें प्रकाशित, हंस, वागर्थ, साहित्य अमृत, ककसाड़, गीत गागर, हरिगंधा, प्रेरणा अंशु, श्री साहित्यारंग, दैनिक जागरण, प्रभात ख़बर, हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, कविता कोश, अमर उजाला काव्य आदि पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर ग़ज़लें प्रकाशित। • प्रसारण - दूरदर्शन एवं आकाशवाणी,पटना पर निरंतर ग़ज़लों का प्रसारण • सम्मान/पुरस्कार- नागार्जुन काव्य सम्मान 2020, साहित्य सर्जक सम्मान-2023, बिहार गौरव सम्मान- 2023 • संपर्क - ग्राम+ पोस्ट - अहियापुर प्रखण्ड - साहेबगंज जिला - मुजफ्फरपुर (बिहार) पिनकोड- 843125 ईमेल- avinash9889@gmail.com मोबाइल नं०- 9931330923

    View all posts
शौक़ से मत कहो पेट के वास्ते/गज़ल/अविनाश भारती

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *