+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

संकट – ग्रस्त को उबार देगा/नरेन्द्र सोनकर ‘कुमार सोनकरन’

संकट – ग्रस्त को उबार देगा,
अन्यायियों को सुधार देगा।

पड़ी जरूरत अगर देश को,
हर एक हाथ में कुठार देगा।

स्वर बुलंद कर इंकलाब का,
ललकार देगा ; पुकार देगा।

ऑंख दिखाने वालों का तो,
धड़ से गरदन उतार देगा।

राष्ट्र-विरोधी हरेक ताकतों को,
उन्ही के भाषा में दुत्कार देगा।

समझा शोषकों को उनकी भाषा,
दलित-शोषितों को उभार देगा।

गिरा के नफरत की दीवारें सारी,
चमन ए वतन को निखार देगा।

माॅं भारती के रक्षार्थ ‘सोनकरन’,
लहू का एक एक बूंद निसार देगा।

लेखक

  • नरेन्द्र सोनकर 'कुमार सोनकरन' **शिक्षा-- स्नातक,बी.एड *मोबाइल नंबर--8303216841 **जन्मतिथि--27-03-2001 *जन्मभूमि--करछना,प्रयागराज(उत्तर प्रदेश) **कर्मभूमि--प्रयागराज(उत्तर प्रदेश) *शौक--कविता लिखना,पढ़ना और पढ़ाना,तर्क-वितर्क व शोध-विमर्श। **अपने बारे में चंद शब्द-- *आंबेडकरवादी विचारधारा से प्रभावित। दलित,स्त्री व प्रकृति विषयक मुद्दों पर बेबाक लेखन-प्रयत्न। **लेखन विधा-- *कविता,कहानी,दोहा,हाइकु ग़ज़ल,माहिया,शायरी,नाटक,उपन्यास,आत्मकथा इत्यादि। **सम्मान-- नवांकुर साहित्य मंच सीतापुर द्वारा *महर्षि वाल्मीकि सम्मान, काव्य कुमुद,कल्प कथा व राष्ट्रीय अभिनव साहित्य मंच प्रयागराज इत्यादि द्वारा दशाधिक बार प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्राप्त। **रचना-प्रकाशन-- *अमर उजाला काव्य पटल पर 350 से अधिक,जयदीप पत्रिका में 20 से अधिक,मानस पत्रिका व आइडिया सिटी न्यूज़ बनारस से दशाधिक,प्रस्फुटन पाक्षिक ई-पत्रिका,साहित्य रचना ई-पत्रिका,साहित्य कुञ्ज पत्रिका(कनाडा),ज़ख़ीरा डाट कॉम,हिंदी बोल INDIA व हम हिन्दुस्तानी USA से रचनाएं प्रकाशित।

    View all posts
संकट – ग्रस्त को उबार देगा/नरेन्द्र सोनकर ‘कुमार सोनकरन’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×