+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

बदल गए है सब प्रतिमान/डॉ. बिपिन पाण्डेय

बदल गए है सब प्रतिमान
अस्ताचल में
सच का सूरज
हुआ झूठ का नवल विहान,
त्याज्य हुआ
पंचामृत पोषक
मैला लगता गंगा नीर,
तीर्थाटन है
सैर-सपाटा
घूम-घूम खींचें तस्वीर।
नागफनी की
पूजा होती
तुलसी झेल रही अपमान।
हाय-बाय पर
हम आ पहुँचे
बंद नमस्ते और प्रणाम,
सिसक रहा है
दौर दुखी हो
फैशन के कारण बदनाम।
अंग-अंग जिनमें से झाँके
पहन रहे ऐसे परिधान।
नज़रें झुका
उँगलियाँ चलतीं
मोबाइल सब पकड़े हाथ,
पास-पास
रहते हैं सारे
कोई नहीं किसी के साथ।
मौन व्रती बन
बैठा है घर,
मरघट-सा लगता सुनसान।

लेखक

  • डाॅ. बिपिन पाण्डेय

    डाॅ. बिपिन पाण्डेय जन्म तिथि: 31/08/1967 पिता का नाम: जगन्नाथ प्रसाद पाण्डेय माता का नाम: कृष्णादेवी पाण्डेय शिक्षा: एम ए, एल टी, पी-एच डी ( हिंदी) स्थाई पता : ग्राम - रघुनाथपुर ( ऐनी) पो - ब्रह्मावली ( औरंगाबाद) जनपद- सीतापुर ( उ प्र ) 261403 रचनाएँ (संपादित): दोहा संगम (दोहा संकलन), तुहिन कण (दोहा संकलन), समकालीन कुंडलिया ( कुंडलिया संकलन) मौलिक- स्वांतः सुखाय (दोहा संग्रह),शब्दों का अनुनाद ( कुंडलिया संग्रह) ,अनुबंधों की नाव ( गीतिका संग्रह), अंतस् में रस घोले ( कहमुकरी संग्रह) साझा संकलन- कुंडलिनी लोक, करो रक्त का दान, दोहों के सौ रंग, भाग-2,समकालीन मुकरियाँ ,ओ पिता!, हलधर के हालात, उर्वी, विवेकामृत-2023,उंगली कंधा बाजू गोदी, आधुनिक मुकरियाँ और अनेकानेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का निरंतर प्रकाशन। पुरस्कार: दोहा शिरोमणि सम्मान ,मुक्तक शिरोमणि सम्मान,कुंडलिनी रत्न सम्मान,काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान, साहित्यदीप वाचस्पति सम्मान,लघुकथा रत्न सम्मान ,आचार्य वामन सम्मान आदि वर्तमान पता : केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, रुड़की, हरिद्वार ( उत्तराखंड) 247667 चलभाष : 9412956529

    View all posts
बदल गए है सब प्रतिमान/डॉ. बिपिन पाण्डेय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×