+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

वेग कहाँ से लाऊँ/भाऊराव महंत

घोड़ागाड़ी,ऑटोरिक्शा,
कार, सायकिल, मोटर।
बस में बैठा हुआ ड्राइवर-
और उसका कंडक्टर।।
एम्बुलेंस, ट्रक, रेलगाड़ियाँ,
मैट्रो, हैलीकॉप्टर।
बड़े-बड़े जहाज पानी के,
दमकल-वाहन, ट्रैक्टर।
छोटे-बड़े सभी यानों के,
सुंदर चित्र बनाऊँ।
लेकिन अम्मा उन चित्रों में,
वेग कहाँ से लाऊँ।।

लेखक

  • भाऊराव महंत ग्राम बटरमारा, पोस्ट खारा जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश पिन - 481226 मो. 9407307482

    View all posts
वेग कहाँ से लाऊँ/भाऊराव महंत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×