+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

ये बच्चे हैं/भाऊराव महंत

करते रहते ये बच्चे हैं,
काम इन्हें जो चाहे दे दो।
चंगू-मंगू, गोलू-मोलू,
आशा-ऊषा या फिर भोलू।
बड़े प्यार से बातें करते,
नाम इन्हें जो चाहे दे दो।
जितनी होती इन्हें जरूरत,
उससे अधिक न इनकी चाहत।
ख़ुश हो जाते थोड़े-से में,
दाम इन्हें जो चाहे दे दो।
इस दुनिया के बच्चे सारे,
आसमान के हैं ये तारे।
नित्य वहीं चमका करते ये
धाम इन्हें जो चाहे दे दो।

लेखक

  • भाऊराव महंत

    भाऊराव महंत ग्राम बटरमारा, पोस्ट खारा जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश पिन - 481226 मो. 9407307482

    View all posts
ये बच्चे हैं/भाऊराव महंत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×