+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

है वो फूल जैसी कोमल/देवेंद्र जेठवानी

है वो फूल जैसी कोमल, बेहद ख़ूबसूरत और महकदाऱ, कि,
हम तो सोच भी नहीं सकते, कि यहाँ तो हजारों कतार में हैं,
हम जैसे हैं कई, जो हैं उनकी क़ातिल अदाओं से घायल,
लेकिन फ़िर भी उनके दीदार-ए-हुस्न के इंतज़ार में हैं,
इक अरसे से लगे हैं जितने भी, हैं वो पूरी शिद्दत लिये हुए,
कुछ कह नहीं सकते, क्योंकि अभी तो सबके सब मझधार में हैं,
ख़्वाब है ग़र इन आँखों में कहीं, तो यक़ीनन है उसी का,
पास आकर छू गई हो जैसे, शायद वो चल रही बयार में है,
चाहूँ भी ग़र मैं, तो लाख चाहकर भी उसे गले लगा सकता ही नहीं,
वो तो है किसी “देव” जैसी अदृश्य और बेहिसाब रफ़्तार में है,

लेखक

  • देवेंद्र जेठवानी

    देवेंद्र जेठवानी जन्मतिथि :- 14/09/1992 जन्म स्थान :- भोपाल (म.प्र.) निवास स्थान :- भोपाल (म.प्र.) शिक्षा :- B.Com Graduation M.B.A. (marketing, finance) मास्टर्स रूची :- कविता, ग़ज़ल, शेर, शायरी पेशा :- प्राइवेट कर्मचारी ( प्राइवेट बैंक में कार्यरत)

    View all posts
है वो फूल जैसी कोमल/देवेंद्र जेठवानी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×