+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

हिसाब से/जेवेंद्र जेठवानी

आज का ज़माना तो बदल ही रहा है, अपने हिसाब से,
लेकिन लोगों के भाव बदल रहे हैं, वक़्त के हिसाब से,
दोस्त, नातेदार, भाई, सब के सब रिश्ते हैं बस नाम के,
अबके जो बनायें रिश्ते, बहुत सोच समझकर हिसाब से,
आजकल के लोग अगर किसी से बात भी करते हैं तो,
वो भी करते हैं, वो अपनी-अपनी जरुरत के हिसाब से,
सबका मिलना-जुलना भी अब तो हो गया है बहुत कम,
आज रिश्ते निभाए भी जाते हैं, तो हैसियत के हिसाब से,
यहाँ आजकल कोई नहीं है, किसी को अपना कहने वाला,
कोई किसी को अपना समझे भी तो आख़िर किस हिसाब से,
वक़्त आज बुरा है तो बुरा सही, कल अच्छा भी आएगा,
हर आदमी को फल मिलता है, उसके कर्मों के हिसाब से,

लेखक

  • देवेंद्र जेठवानी

    देवेंद्र जेठवानी जन्मतिथि :- 14/09/1992 जन्म स्थान :- भोपाल (म.प्र.) निवास स्थान :- भोपाल (म.प्र.) शिक्षा :- B.Com Graduation M.B.A. (marketing, finance) मास्टर्स रूची :- कविता, ग़ज़ल, शेर, शायरी पेशा :- प्राइवेट कर्मचारी ( प्राइवेट बैंक में कार्यरत)

    View all posts
हिसाब से/जेवेंद्र जेठवानी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×