गाँव के चौक-चौराहे पर नेताजी का घोषणा-पत्र चिपकाया हुआ है। जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ है, मुझे एक बार भारी मतों से जीताने का काम कीजिए। फिर मेरी करामत देखिए। पूरे गाँव के युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाऊँगा। दो माह के भीतर हवाई अड्डे की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे युवाओं को बाहर परीक्षा या साक्षात्कार देने जाने में दिक्कत नहीं होगी। फाॅर्म भोरने और देश-विदेश से जुड़े रहने के वास्ते सभी बेरोजगार युवाओं को एक-एक लैपटाॅप दिया जायेगा। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी। तब तक दस हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। साथ-ही युवाओं के लिए जिमखाना और मनोरंजन के वास्ते एक हाॅल का निर्माण किया जायेगा।
नौवीं-दसवीं के छात्र-छात्राओं को अब साइकिल की जगह बाइक और स्कूटी दिया जायेगा। लड़कियों को सिलाई मशीन और शादी के समय दहेज के वास्ते एक लाख रुपये नकद दिया जायेगा। गली-गली में महिलाओं के लिए फ्री ब्यूटी पार्लर उपलब्ध रहेगा। नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए ग्रामीण लघु पेयजल के माध्यम से पानी के साथ-साथ दूध की सप्लाई भी सुनिश्चित किया जायेगा। सभी बूढ़ा-बूढ़ी का वृद्धा पेंशन कैंप लगाकर बना दिया जायेगा। नशेड़ियों भाई-दादा-चाचा के लिए प्रतिदिन दो-दोे गिलास शराब, एक-एक पैकेट तम्बाकू और बीड़ी की व्यवस्था की जायेगी।
किसान के खेत में एक माह के अंदर बोरिंग खोदवा दिया जायेगा। अनाज और खाद मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा। सब्जी रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज छः महीने के अंदर बनवाकर तैयार करा दिया जायेगा। सभी किसानों का कृषि ऋण माफ किया जायेगा। आधुनिक तौर-तरीके की जानकारी दी जायेगी। साथ ही खेतों की मिट्टी की जाँच कराई जायेगी। मजदूरों को बारह महीने काम मुहैया कराया जायेगा। यदि काम न मिले तो भी मजूरी।
राशन के सामान से लेकर डीजल-पेट्रोल और गैस की कीमत साग-सब्जी की तरह कर दिया जायेगा। बिजली चौबीस घंटे में दो मिनट भी नहीं कटेगी। वह भी ढ़ाई सौ यूनिट बिजली मुफ्त। संगमरमर पत्थर और टाइल सभी के घरों में लगवा दिया जायेगा। इतना ही नहीं आँगन और गलियों में भी टाइल लगवा दिया जायेगा। सड़कों को चकाचक किया जायेगा। गाँव महानगरों में बदला जायेगा।
अंत में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, समाज के एक-एक आदमी का कल्याण किया जायेगा। आदमी के साथ-साथ पशु-पक्षी और जीव-जंतु तक गुणगान गायेंगे।