+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

पुनः शकुनि की कपट-चाल से, एक युधिष्ठिर छला गया है/राहुल द्विवेदी ‘स्मित’

पुनः शकुनि की कपट-चाल से, एक युधिष्ठिर छला गया है।

घर-घर वही हस्तिनापुर सी, कुटिल विसातें बिछी हुई हैं।
चौसर-चौसर छल-छद्मों से, ग्रसित गोटियाँ सजी हुई हैं।
दरबारी हैं विवश सभा में, कौन धर्म का पासा फेंके
कौन न्याय-अन्याय बताये, सबकी आँखें झुकी हुई हैं।
लगता है चेहरों पर इनके, रंग स्वार्थ का मला गया है।।

जो रहस्य द्वापर में थे वे कलयुग में अति गूढ़ हुए हैं।
जाने क्या है पाण्डु पुत्र सब, यों कर्तव्यविमूढ़ हुए हैं।
समझ रहा है कर्ण निरन्तर, धूर्त कौरवों की सब चालें
किन्तु पाण्डव नियति-चक्र पर आँख मूँद आरूढ़ हुए हैं।
फिर से कोई गांधारी सुत, लाक्षागृह को जला गया है।।

दुःशासन हर तरफ ताक में, सहमी-सहमी द्रुपद सुताएँ
अंधे राजतन्त्र के सम्मुख, नग्न रो रहीं रो रही मर्यादाएँ।
कृष्ण लगाये रुई कान में, आँखों पर बाँधे हैं पट्टी
नहीं देखते-सुनते कुछ भी, विनय, याचना, करुण व्यथाएँ।
मौन खड़े हैं भीष्म द्रोण सब, दाँव अनूठा चला गया है ।।

—राहुल द्विवेदी ‘स्मित’

लेखक

  • राहुल द्विवेदी 'स्मित'

    राहुल द्विवेदी ‘स्मित’ शिक्षा -- एम.ए.,बी.एड. प्रकाशन एवं प्रसारण-- गीत संकलन: पुनः युधिष्ठिर छला गया है अनेक साझा संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं, ई- पत्रिकाओं में रचनाओं का निरंतर प्रकाशन एवं दूरदर्शन पर रचनाओं का प्रसारण। सम्मान- हरिवंशराय बच्चन युवा गीतकार सम्मान-2021 उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान विशेष-- उद्घोषक, आकाशवाणी लखनऊ (लोकायन,खेती किसानी) एवं रेडियो जंक्शन

    View all posts
पुनः शकुनि की कपट-चाल से, एक युधिष्ठिर छला गया है/राहुल द्विवेदी ‘स्मित’

एक विचार “पुनः शकुनि की कपट-चाल से, एक युधिष्ठिर छला गया है/राहुल द्विवेदी ‘स्मित’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×