बुलबुल/डॉ.लता अग्रवाल ‘तुलजा’
यात्रियों से ठसाठस भरी बस में मेरी निगाह अपने लिए थोड़ी सी जगह तलाश रही थी। शायद कहीं टिकने भर की जगह मिल जाय। ताकि बार बार लगे वाले ब्रेक और उससे होने वाली उलझनों से बच सकूँ। हम महिलाओं की समान अधिकारों की लड़ाई ने पुरुषों के मन में हमारे प्रति प्रतिद्वंद्विता का भाव […]