+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

द्रुपद सुता की साड़ी खींचें/डॉ. बिपिन पाण्डेय

सज्जनता के जेवर
रास नहीं आते
दुनिया को
सज्जनता के जेवर।
फिकरा कसती
रहती राहें
अपने कहते बुजदिल,
खून जोंक-सा
चूसा करती
रोज अनोखी मुश्किल।
धूर्त भेड़िए दिखलाते हैं
अपने तीखे तेवर।
पूज्य तिरस्कृत
जब होता है
निंदित जाता पूजा,
बाज बना वह
भरे उड़ाने
सच में होता चूजा।
सुरसा जैसा
दुर्जनता का
बदला दिखे कलेवर।
बनी बहुरिया
निर्धन की है
सज्जनता अच्छाई,
बच्चे-बूढ़े
सबको लगती
वह अपनी भौजाई।
द्रुपद सुता की
साड़ी खींचें
दुश्शासन से देवर।

लेखक

  • डाॅ. बिपिन पाण्डेय जन्म तिथि: 31/08/1967 पिता का नाम: जगन्नाथ प्रसाद पाण्डेय माता का नाम: कृष्णादेवी पाण्डेय शिक्षा: एम ए, एल टी, पी-एच डी ( हिंदी) स्थाई पता : ग्राम - रघुनाथपुर ( ऐनी) पो - ब्रह्मावली ( औरंगाबाद) जनपद- सीतापुर ( उ प्र ) 261403 रचनाएँ (संपादित): दोहा संगम (दोहा संकलन), तुहिन कण (दोहा संकलन), समकालीन कुंडलिया ( कुंडलिया संकलन) मौलिक- स्वांतः सुखाय (दोहा संग्रह),शब्दों का अनुनाद ( कुंडलिया संग्रह) ,अनुबंधों की नाव ( गीतिका संग्रह), अंतस् में रस घोले ( कहमुकरी संग्रह) साझा संकलन- कुंडलिनी लोक, करो रक्त का दान, दोहों के सौ रंग, भाग-2,समकालीन मुकरियाँ ,ओ पिता!, हलधर के हालात, उर्वी, विवेकामृत-2023,उंगली कंधा बाजू गोदी, आधुनिक मुकरियाँ और अनेकानेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का निरंतर प्रकाशन। पुरस्कार: दोहा शिरोमणि सम्मान ,मुक्तक शिरोमणि सम्मान,कुंडलिनी रत्न सम्मान,काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान, साहित्यदीप वाचस्पति सम्मान,लघुकथा रत्न सम्मान ,आचार्य वामन सम्मान आदि वर्तमान पता : केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, रुड़की, हरिद्वार ( उत्तराखंड) 247667 चलभाष : 9412956529

    View all posts
द्रुपद सुता की साड़ी खींचें/डॉ. बिपिन पाण्डेय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×