+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

तू थक्कर यूँ न बैठ/देवेंद्र जेठवानी

कठिनाईयाँ हैं बहुत,
है पथरीला रास्ता,
तू थककर यूँ न बैठ,
है तुझको रब का वास्ता,
चुनौतियाँ का तो काम है,
वो आती ही जाएँगी,
मंज़िल को तेरी वो,
और भी कठिन बनाएँगी,
“बलशाली” है तू बहुत,
इस बात को तू जान ले,
तू झुका सकता है,
इस आसमाँ को भी,
ग़र तू जो इक बार ठान ले,
कठिनाईयाँ हैं बहुत,
है पथरीला रास्ता,
तू थककर यूँ न बैठ,
है तुझको रब का वास्ता,
सामर्थ्य है, तुझमें प्रबल,
तू कदम बढ़ाए जा,
इस सुन्दर जहान को,
तू अपनी ख़ुश्बू से महकाए जा,
प्रतिभा तू अपनी,
इस दुनिया को दिखलाये जा,
प्रगति के इस क्षेत्र में,
इतिहास तू बनाये जा,
ये जहान, तेरे ही,
और तेरे ही गीत जाएगा,
फ़लक तक तू ही तू,
बस तू ही तू छाएगा,
सामर्थ्य है, तुझमें प्रबल,
तू कदम बढ़ाए जा,
इस सुन्दर जहान को,
तू अपनी ख़ुश्बू से महकाए जा…!!!,

लेखक

  • देवेंद्र जेठवानी जन्मतिथि :- 14/09/1992 जन्म स्थान :- भोपाल (म.प्र.) निवास स्थान :- भोपाल (म.प्र.) शिक्षा :- B.Com Graduation M.B.A. (marketing, finance) मास्टर्स रूची :- कविता, ग़ज़ल, शेर, शायरी पेशा :- प्राइवेट कर्मचारी ( प्राइवेट बैंक में कार्यरत)

    View all posts
तू थक्कर यूँ न बैठ/देवेंद्र जेठवानी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×