+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

मेरी माँ/देवेंद्र जेठवानी

वो लगाकर मुझको गले,
मेरी सारी नज़र उतार देती थी,
दुनिया के बाकी सारे रिश्ते थे मतलबी,
माँ बस इक तू ही तो निस्वार्थ प्यार देती थी,
वो चूमकर मेरा माथा,
मेरी सोई हुई किस्मत सुधार देती थी,
वो दुनिया भर की असीम खुशियाँ,
मुझपर वार देती थी,
जब भी कभी मायूस होता था कभी,
माँ तू बेहिसाब दुलार देती थी,
अपना तो कभी सोचती ही नहीं थी,
हमारी फ़िक्र में तू जीवन गुजार देती थी,
मैं जब भी तुझसे रोटी दो माँगता था,
तू बड़े प्यार से चार देती थी,
वो लगाकर मुझको गले,
मेरी सारी नज़र उतार देती थी,

लेखक

  • देवेंद्र जेठवानी जन्मतिथि :- 14/09/1992 जन्म स्थान :- भोपाल (म.प्र.) निवास स्थान :- भोपाल (म.प्र.) शिक्षा :- B.Com Graduation M.B.A. (marketing, finance) मास्टर्स रूची :- कविता, ग़ज़ल, शेर, शायरी पेशा :- प्राइवेट कर्मचारी ( प्राइवेट बैंक में कार्यरत)

    View all posts
मेरी माँ/देवेंद्र जेठवानी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×