+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

कम हो गया है/देवेंद्र जेठवानी

दफ़्तर वाला काम मेरे पास,
आजकल कम हो गया है,
मेरा यश, मेरा नाम,
आजकल कम हो गया है,
मेरी जेब में रूपया-पैसा,
आजकल कम हो गया है,
यार, दोस्तों से बोलचाल,
आजकल कम हो गया है,
विजेताओं में मेरा नाम,
आजकल कम हो गया है,
मिलने वाला मान-सम्मान,
आजकल कम हो गया है,
मेरी बातों का वजन,
आजकल कम हो गया है,
समस्याओं का समाधान,
आजकल कम हो गया है,
और तो और
मेरे लेखन का काम,
आजकल कम हो गया है,

लेखक

  • देवेंद्र जेठवानी जन्मतिथि :- 14/09/1992 जन्म स्थान :- भोपाल (म.प्र.) निवास स्थान :- भोपाल (म.प्र.) शिक्षा :- B.Com Graduation M.B.A. (marketing, finance) मास्टर्स रूची :- कविता, ग़ज़ल, शेर, शायरी पेशा :- प्राइवेट कर्मचारी ( प्राइवेट बैंक में कार्यरत)

    View all posts
कम हो गया है/देवेंद्र जेठवानी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×