+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

अब उसे रहने दीजिए/डॉ पद्मावती

“आइए शर्मा जी ,बैठिए । भई आज तो सुबह से लू चल रही है । बेंच देखिए अभी तक गर्म है” । मेहरा जी काफी समय से अकेले बैठे हुए थे । इसीलिए शर्मा जी को देखते ही चमक उठे । “मैं  तो आज घूमा ही नहीं । बदन में कमजोरी लग रही है गर्मी के कारण” ।

विष्णुशर्मा  ने मुस्कुराते सर हिलाकर अभिवादन किया और अपनी नियत जगह पर बैठ गए । हमेशा वहीं बैठना उन्हें अच्छा लगता था । कलफ लगा सफेद कुर्ता पाजामा तन ही नहीं मन को भी ठंडक दे रहा था । अभी एक-एक कर मित्र पार्क में आ रहे थे । टाउन पार्क का क्षेत्रफल काफी विशाल था । वैसे उनकी कम्युनिटि में भी पार्क था पर वह इतना बड़ा न था । शर्मा जी की बिल्डिंग से  आगे चार गलियों के बाद मुख्य सड़क पर  एक घुमाव लेते ही ये वाला बड़ा पार्क आ जाता जिसके तीन प्रवेश द्वार तीन दिशाओं की सड़कों पर खुलते थे ।यानि काफी बड़ा चक्कर होता था । घने पेडों से आवर्त । चलते वक्त गर्मी तो बिल्कुल न लगती थी । इसीलिए विष्णुशर्मा इसी पार्क में आते थे पार्क के बीच में तीन चार मैदान भी  थे ।जालीदार क्रिकेट का मैदान, कसरत का मैदान, और टेनिस वगैरह खेलने वालों के लिए भी अलग जगह  । सभी आयु के लोग अपने -अपने झुंडों में घूमते रहते । बच्चों के लिए  खेल-कूद की अलग जगह थी । बुजुर्गों की अलग बैठकें, और महिलाओं की कोई अलग जगह नहीं थी । वे तो पूरे पार्क में अड्डा जमाए  रहतीं । काफी चहल पहल की जगह । हर बेंच पर भरे हुए लोग । अपनी ही दुनिया में मस्त । बुजुर्गों की कई मंडलियाँ अलग -अलग बेंचों पर । कहीं गंभीर राजनैतिक मसलों पर चर्चा , कहीं आज की युवा पीढ़ी में जर्जर होते मूल्यों के प्रति गहरी चिंता जताई जा रही होती । कहीं प्रवासी संततियों  की उपलब्धियों का बढ़-चढ़ कर बखान होता रहता और कहीं हाल ही में गए किसी देश की गली सड़कों में दिखाई देने वाली स्वच्छता के गीत गाए जाते ।  खाली समय बिताना हो या लोगों को पढ़ना हो  तो पार्क से  बढ़िया जगह और कोई  हो ही नही सकती ।

उन्होनें बेंच पर सर टिका लिया और पैर फैला लिए । नजर आसमान पर गई । छः बज चुके थे । अप्रैल का अंतिम सप्ताह । घने पेडों का झुरमुट । पलाश की लाल और पीली चादर फैली हुई थी एक छोर से दूसरे छोर तक । सोचा -ये पेड़ हमेशा कतार में ही क्यों  होते है ? शायद इसका कारण गिलहरियाँ ही होती होंगी । और इन पेडों पर तो इस समय इतना शोरगुल?  । होता तो रोज ही है । पंछी एक डाली से दूसरी डाली उड कर क्या खोज रहे है? अपनी जगह? ।  शायद इसी पर कुछ भारी विवाद भी हो रहा होगा  । कुछ आध घंटे में सब शांत हो जाएंगे । उनके भी अपने नियम होते है । अपनी सीमाएं होती होगी शायद । सब अपनी-अपनी जगह पर आँख मूंद पडे रहेंगे  सुबह की प्रतीक्षा में । उन्हें पंछियों का कोलाहल बहुत अच्छा लगता है । पेड़ों को चीरती हुई नजर फिर आसमान की ओर चली । दूर सूरज छिपता हुआ  हल्का गुलाबी गोला बन गया था  ।  रुई के गुच्छों की तरह लटकते बादलों की सफेदी स्लेटी रंग में तबदील  हो रही थी ।  कुछ ही पल लगे और आसमान का गुलाबी गोला भी लुप्त हो गया । सुबह से आग उगलते सूर्य को कुछ देर आराम मिला ।  हल्की कालिमा आने लगी । पर अब तक भी हवा में ठंडाई न आ पाई थी । वही उमस , वही गर्मी । हल्की-हल्की हवा तो चलने लगी थी पर सुकून न दे पा रही थी । भीषण गर्मियों में कभी कभी प्रकृति को भी मानव पर शायद दया आ जाती होगी । इसीलिए बीच -बीच में बादल घुमड़ जाते है और  बरसात भी हो जाती है । पर आज उसकी कोई आशंका नहीं थी ।

“आसमान में क्या ढूँढ रहे है  शर्मा जी? आज जल्दी कैसे? नमस्कार मेहरा जी ।” श्रीधर जोशी पधारे और आते ही गर्मजोशी से सबका अभिवादन किया ।

इससे पहले विष्णु शर्मा उनके अभिवादन का उत्तर देते , मेहरा बोल उठे “क्या है यहाँ ढूँढने को जोशी जी ? गर्मी के सिवा और कुछ न मिलेगा । बुरा हाल है । एक पल चैन नहीं । न दिन को  न रात को । और शाम भी देखो कैसी उमस भरी” । मेहरा जी प्रवासी पुत्रों के पिता थे । हाल ही में छः महीने विदेश में ड्यूटी बजा कर आए थे । उस हवा से काफी अभिभूत । और आजकल न जाने क्यों उनकी अनुवीक्षित नजरें यहाँ की हर बात में नुक्स देखने लगीं थी  ।  प्रवास भोग के  उन्माद से अभी भी उभरे न थे ।

“हाँ भई आज जल्दी आ गया । श्रीमती जी भी घर पर न थी । उनका तो रोज ही शाम को मंदिर जाकर दिया जलाने का कार्यक्रम होता है पर आज कुछ जल्दी ही निकल पड़ीं ।  मैं भी चल पड़ा । बस और कुछ नहीं” ।

विष्णु शर्मा ने ऊँचे स्वर में कहा ताकि फिर और कोई वही सवाल न करे  । न बता पाए कि आज मन कुछ परेशान था । वैसे उसकी पत्नी मनोहरा देवी  भी रोज शाम को मंदिर चली जाती थी क्योंकि इसी बहाने कुछ चलना भी हो जाता था और  शाम की अपनी सहेलियों के साथ गोष्ठी भी हो जाती थी । कभी-कभी भजन और प्रवचन भी हुआ करते थे वहाँ  । पर विष्णुशर्मा को पता नहीं इन बातों से रस न आता था । अधार्मिक वे नहीं थे ,पर इन प्रवचनों से हमेशा कन्नी काटते थे  । शाम से रात तक का समय तो उनका अपना व्यक्तिगत समय होता था । पार्क में मित्र मंडलियों के साथ । हर चिंता और दुनियादारी से दूर ।

रिटायर्ड बुजुर्गों की मंडली ।  सैर तो सुबह ही  हो जाया करती थी । दो हजार कदमों की । बंधा बंधाया नियम था उन सब का । शाम की सैर का तो बहाना होता  था । एक आध चक्कर पार्क का लगता और  फिर पसीना सुखाने ठंडी हवा में पेडों के नीचे घंटों  समय गुजारना । यही नियत दिनचर्या बन गई थी ।

मित्र मंडली लगभग जम चुकी थी । । सब अपनी-अपनी जगह विराजमान हो चुके थे  ।  मेहरा , सदानंद जोशी और मिश्रा आ गए थे । अभी कुछ आने वाले थे ।

“आइए…आइए पंडित जी । आज देर कर दी? आपका घर तो सामने ही है पर फिर भी  ?” मेहरा की तो आदत थी हर एक सदस्य का यूँ ही शिकायत से अभिवादन करना । बड़ा मजा आता था उन्हें अपने इस व्यवहार से ।  सो पंडित जी पर भी आते ही सवाल उछाल दिया ।

पंडित लीलाधर व्यास ने अपनी सीट संभाली और रुमाल निकाल पसीना पोंछने लगे ।

“क्यों देर जी ? चार चक्कर पूरे हुए । हम तो सबसे पहले आए है । तब तक आप कोई भी न थे  इधर । यहाँ देखा ,कोई न मिला तो हम  निकल गए । हम ही सबसे पहले आए । आज गर्मी तो बहुत है जी ।  देर से तो आज आप लोग आए । और इस लिए इस गड़ -बड़ में आज एक चक्कर हमारा अधिक भी हो गया” । व्यास जी अपनी सफाई में कभी पीछे नहीं रहते थे  । तो आज यह अभियोग कैसे सहते ?…बस धावा बोल दिया ।

“ओह तो ये बात है । वैसे पंडित जी आप तो मंदिर में ही परिक्रमा कर ले  तो आपका  दिन का टार्गेट पूरा हो जाए । फिर यहाँ क्यों जी?”

“ आजकल कहाँ मंदिर जा रहे हैं भई? निर्माणाधीन स्थल जो रोज जाना पड रहा है । इसलिए यहाँ शाम को आ जाते है । आज तो वहाँ बिल्कुल न गए । तबीयत भी साथ न दे रही है । क्या करें? काम और तनाव ।अब शरीर इस उम्र में अधिक काम न ले पा रहा है । अनिवार्यता है तो कर रहे है बस और क्या ” ।

व्यास जी वाकई में बुझे‌-‌बुझे से लग रहे थे ।

“ हाँ पंडितजी,” मेहरा उन्हें पंडित जी कहकर ही बुलाता था, “ यह उम्र भाग-दौड़ की नहीं है…आराम की है ” ।

व्यास जी गत चार वर्षों से सदानंद स्वामी जी के  शिष्य बन गए थे । बड़ा ही भद्र और सौम्य  स्वभाव । बढती आयु  के कारण रक्तचाप का रोग था । सो पार्क आ जाते थे और इस मंडली से संयोग से जुड गए थे । उनके गुरुजी का शहर में बड़ा बोलबाला था । कई धर्मशालाएं थी ।कई वृद्धाश्रम थे और कई धार्मिक केंद्रों से जुडाव भी  था । गुरुजी ने हाल ही में शहर से कुछ दूर  छोटी सी पहाडी पर मंदिर बनाने का काम शुरु किया था । ज़मीन दान में आई थी और भवन निर्माण के लिए भी गुरुजी को दक्षिणा की कोई कमी न थी । सो काम जोर शोर से चल रहा था । पूरी जिम्मेदारी पंडित लीला धर व्यास ही संभाल रहे थे ।

“ क्या करें ? जब गुरुजी का आदेश है तो मानना भी पडेगा । अब शक्ति भी तो वही देते हैं ।  तो  विग्रह प्रतिष्ठापन के लिए क्या निर्णय लिया शर्मा जी ?” वे  विष्णुशर्मा की ओर मुड़े । “देखिए गलत मत मानिएगा । जबरदस्ती नहीं है ,स्वैच्छिक देना चाहे ,तो ही दीजिए । वैसे ईश्वर विग्रह को मंदिर में प्रतिष्ठित करवाना महा पुण्य का कार्य होता है । ऐसा भाग्य हर किसी के नसीब में नहीं होता । धन सबके पास हो सकता है। और होता भी  है । पर इस पुण्य कार्य की सदिच्छा सबके पास  नहीं होती । इसी लिए मैं प्रसंगवश आप सब से कह रहा हूँ । आप  इसे जबरदस्ती  न समझें । वैसे स्वामीजी को देने वाले तो बहुत है । बस यही उद्देश्य है और कुछ नहीं” ।

“ बुरा न माने पंडितजी …कल अखबार में कुछ संदेहात्मक  खबर आई थी” । इससे पहले विष्णुशर्मा उनके प्रश्न का उत्तर देते मेहरा शुरु हो गए ।   “मैं तो नहीं कहता पर उडती खबर का क्या कहिए । यही की उस पहाडी की भूमि का अनधिकार अधिग्रहण हुआ है ? अब क्या पता  कितनी सच्चाई है? गलत न समझें । हमें किसी पर शक तो नहीं है पर फिर भी…..” मेहरा अपने आप को रोक न सके थे । घुमा-फिरा कर  बात करना उनकी आदत नहीं थी । सो सीधे पूछ बैठे । वैसे सभी के चेहरों पर भी यही प्रश्न टंगा हुआ था ।

कुछ ही दिन पहले विष्णुशर्मा ने निर्माणाधीन  मंदिर में मूल विग्रह देने का निर्णय ले लिया था ।  लेकिन आज सुबह जब यह खबर अखबार में पड़ी तो उन्हें अचंभा लगा । बड़ा समय लगा था उन्हें मन को मनाने में । और  अचानक इस प्रकरण को पढ़कर उनकी श्रद्धा थोड़ी बहुत हिल गई थी ।

“ भई अब ये सब तो होता रहता है । पेपर वाले क्या न लिखे? क्या सच ,क्या झूठ , कैसे पता चले?” मिश्रा ने हाँ में हाँ मिलाई ।

“अब व्यास जी ही बता सकते है । वे बहुत करीबी जो है इस कार्य के । हमारी भी श्रद्धा है । हम भी नियमित जा रहे है जब से व्यास जी ने हमें जोडा है आश्रम से । कभी कुछ गलत नहीं लगा वहाँ । किसी ने कभी कुछ दान-दक्षिणा नहीं मांगी । जितना दिया ,खुशी से  स्वीकार किया उन्होनें । और तो और हर रविवार को तो भंडारा होता है । अन्न दान में भी हम भी सम्मिलित होते है भई । कितना अच्छा स्वादिष्ट खाना होता है । अब सोचो इतने लोगों के लिए भंडारा ,कहाँ से आएंगे पैसे ? हम सब अनुयायी  देंगे तभी तो यह सब संभव है न । बूँद-बूँद से ही तो घड़ा भरता है । वरना गुरुजी क्या करेंगे? भई यह सब अफवाह है ,अफवाह । हम भी बहुत मानते है उन्हें  । उन्हें भी , और व्यास जी को भी । अब तो वे जो कहे, वह सच । हमें पूरा विश्वास है” ।

मिश्रा हाल ही में गुरुजी से जुडे थे । काफी अभिभूत थे उनकी और आश्रम की गतिविधियों से ।

“ कैसी बात करते है मेहरा जी ? लोगों ने श्रीराम और सीता माई को न छोड़ा तो इंसान क्या चीज है ? ऐसे लांछन तो लगेंगे ही जब आप समाज सेवा का काम करोगे । यह सब बकवास है । क्यों व्यास जी”? जोशी जी ने मिश्रा जी का समर्थन तो  किया पर संदेह की पुष्टि के लिए ही ।

मेहरा का मुँह लटक गया । वे अकेले एक तरफ और पूरी मंडली एक तरफ । उन्हें अपनी जल्दबाजी पर लज्जा आ रही थी । चुप रहना था । जब सब ही गुरुजी के  शिष्य है , उनके मानने वाले है तो  इस समूह में बात न उठानी थी । पर जीभ तो बोल ही गई । अनावश्यक प्रसंग छेड दिया था । बात संभालनी थी  ।झेंप छिपाते खिसियानी सी मुस्कान के साथ बोले,

“माफ कीजिए व्यास जी….मैं भी कहाँ पेपर की झूठी खबर पर बोलने लगा । हाँ, सच है । ऐसा अनाप-शनाप तो छपता ही रहता है । किसी महात्मा को बदनाम करना तो कुछ लोगों की साजिश भी होती है । मैं ही बहकावे में आ गया । आखिर इंसान में  नीर-क्षीर विवेक भी होना चाहिए । कुछ भी नहीं मान लेना चाहिए । क्षमा करे साहब , मैं ही भटक गया था शायद’ । मेहरा जी बेचारे काफी लज्जित हो गए थे ।

“नहीं मेहरा जी” व्यास जी अब स्पष्टीकरण पर उतर आए । अनिवार्य लगा । सब की आँखों में  संदेह के कीड़े  को उन्होनें देख लिया था । सब का मन भली-भांति जान रहे थे ।  तो बोले, “ दरअसल सच क्या है सुनिए मैं बताता हूँ । जो जमीन आश्रम को दी गई थी वह विवादित थी । पिता-पुत्र  में अनबन चल रही थी । पिता  ने दे दी और पुत्र  ने संस्था पर केस कर दिया कि पिता को बहकाकर जमीन ले ली गई है । मामला कोर्ट पहुँच गया । बस । आग लग गई । अब पछता रहा है पुत्र । पर गलतफहमी तो हो गई न । खैर , आपने ठीक कहा, हर सेवा  को पहले विरोध सहना पड़ता है । सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ जाती है । अच्छा मैं चलूँ” ।

व्यास जी  जाने को खड़े हो गए । अप्रिय वार्तालाप ने उन्हें खिन्न कर दिया था । शायद कुछ नाराज से हो गए थे । चेहरा उतर आया । अपमानित सा अनुभूत कर रहे थे । आज तक कभी किसी ने उन की ईमानदारी पर उंगली न उठाई थी । बहुत चरित्रवान और नेक इंसान थे । सत्तर की आयु थी और अब भी लगातार सक्रिय रहते थे । गुरुजी के बहुत विश्वास पात्र । आज यह सब सुनकर, वो भी अपने ही मित्रों के मुँह से, कुछ क्षुब्ध हो गए थे ।

“ अरे व्यास जी बैठिए न कुछ देर …आप तो नाराज हो गए शायद” ।  मेहरा  ने कुशल नेता की भांति बात का मोड़ घुमाते कहा,  “शर्मा जी का निर्णय अति उत्तम है  । बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रहे है । भाग्यवान है जो ऐसी बुद्धि मिली । योग्यता भी हो न किसी में इतना खर्च करने की । सच .धन्य है । और पंडित जी भी हैं  इस पूरे मामले में तो चिंता की क्या बात । वे देख लेंगे और संभाल लेंगे । बस अब जल्दी कर दीजिए जो भी करना है” । मेहरा ने कह तो दिया पर पंडित जी   को खुश न कर सके । उनका चेहरा अभी भी उतरा हुआ ही था ।

“ नहीं मेहरा जी, काहे की नाराजगी । मंदिर होते जाऊँगा ।  उधर थोडी देर में आरती शुरु हो जाएगी । अच्छा राम-राम । फिर मिलते है”  ।

व्यास जी अब न रुके ।  विष्णुशर्मा भी झटके से उठे और  मौका देख सबसे विदा मांग चुपके से उनके पीछे  हो लिए । एक अंजान खुशी ने सब थकान भुला दी । शरीर में  हल्कापन  अनुभव होने लगा था ।

“तो क्या सोचा है शर्मा जी” ? विष्णुशर्मा को अकेले आता देख उन्होनें बात जारी तो रखी पर स्वर अत्यंत धीमा था,  “शायद आपका मन बदल गया है । कोई बात नहीं । आराम से निर्णय ले पर महीने के अंत तक बता दें । अगर ना है तो भी कोई बात नहीं । फिर किसी और से संपर्क कर लिया जाएगा । मन पर न लें । जानता हूँ, हम सब रिटायर्ड हो चुके है और बस पेंशन पर जी रहे है । भविष्य निधि का पैसा भविष्य के लिए चाहिए । और फिर अपना ध्यान तो खुद रखना पड़ता है न । ऐसे अवसर आते रहेंगे । कोई नहीं । मन छोटा न करें” ।

व्यास जी अब कोई और आरोप सर पर न लेना चाहते थे । मन पहले ही आहत हो चुका था ।

“ काहे का मन बदलाव जी? अब तो मोहल्ले में भी खबर पहुँच चुकी है कि हम मंदिर का विग्रह दान दे  रहे है । बंधु-बाँधवों को भी पता लग चुका है । अब मुकरने का सवाल नहीं उठता । बस शंका का कीड़ा आ गया था सो आपने निवारण कर दिया । बस आप मान कर चलिए कि विग्रह हम ही देंगे । हाँ एक बात, फिर से कह रह है, बुरा न मानिएगा मंदिर की मुख्य दीवार पर हमारा नाम खुदेगा न? केवल पटल पर ही नहीं। देखिए कुछ वर्षों के बाद पटल टूट सकता है , खराब भी हो सकता है । इतना खर्च कर रहे है तो हम चाहते है कि हमारा नाम  दीवार पर खुदवाया जाए । बस इतना ध्यान अवश्य रखिएगा । यही प्रार्थना है और कुछ नहीं ” । विष्णुशर्मा उनके कंधे पर हाथ रख  अति उत्साहित स्वर में बोले ।

 

 

 

 

 

 

 

“ जैसी आपकी इच्छा । जय श्री राम ” । व्यास जी ने भरी नजरों से उन्हें देखा और एक बार फिर  दिलासा दिलाकर दायीं तरफ के गेट की ओर बढ़ गए ।

 

*********

रास्ते भर विष्णुशर्मा इसी विचार में उलझे रहे । ‘ एक नहीं दो नहीं ,पचास हजार की रकम का सवाल  है । संगमरमर की तीन फुट की प्रतिमा का भाव चालीस हजार बताया गया है और प्रतिष्ठापन का खर्चा लगभग दस मान कर चले तो भी पचास तो बनता ही है । यही बताया था व्यास जी ने । और …और अगर दाम बढ गए  तो….दस पाँच हाथ में रखना ही होगा । पर प्रश्न तो अब यह है कि क्या इस दान की  इतनी आवश्यकता है? क्या इसके बिना पुण्य न मिलेगा? पर जीवन में कभी भी दान-दक्षिणा न दी । मंदिर न बनवाए ।  बावडियाँ न खुदवाईं।  न कोई पुण्य कर्म नहीं किया । कहते है मंदिर बनवाने तो पूरा वंश तर जाता है । ऐसा मौका फिर कब मिलेगा । और कहाँ जाएगा पैसा ? मूर्ति आँखों के सामने ही तो होगी । रोज भक्तों की पूजा प्राप्त करेगी । व्यास जी ने स्पष्ट कहा है कि राजस्थान वे स्वयं उन्हें ले चलेंगे और मूर्ति का ऑर्डर देंगे । मोल भाव सब सामने होगा । सब कुछ पारदर्शी तो क्या डर ?नहीं…नहीं अब पीछे हटना नहीं है । हाँ । अब तो निर्णय बस ले लिया है और पीछे नहीं हटना है। और तो मोहल्ले में आजकल कितनी इज्जत होने लगी है । वे  बिल्डिंग के सेक्रेटरी.. कृष्ण कांत अय्यर  , नीचे के तल पर रहने वाले मद्रासी परिवार …कितने कर्मकाण्डी । मुँह पर भभूत और चंदन के टीके के बिना घर से बाहर नहीं निकलते । पानी छिड़क-छिडक कर चलते है । ऊपर छत पर पहले उनके कपडे सूखेंगे फिर ही कोई अपने कपडे सुखा सकता है । मजाल है कि कोई उनका कोरियर भी छू ले । किस तरह वे कल  सपरिवार आए थे और सीधा पांव पर लोट गए थे । कितनी श्रद्धा , कितनी आस्था । वैसे बहुत सरल और निश्चल  स्वभाव के हैं । कितनी गलतफहमी में थे हम । दोष हमारा नहीं , लोगों ने हमें भडका दिया था । कल तो बेचारे  फल-फूल मिठाई कुमकुम लेकर आए थे । कितने शिष्टाचारी ,कितनी विनम्रता, कितनी शालीनता ।  कह रहे थे ,” विष्णु जी आप तो सचमुच ईश्वर का अवतार हैं । इस महीने जो भजन संध्या हमारे घर में होगी उसमें हम आपका सम्मान भी करवाएंगे । कोई इतना पैसा दान कर सकता है इस जमाने में? वो भी रिटायर्ड पर्सन ? आप धन्य है…”। वे ही नहीं ,आजकल तो सामने पड़ते ही `सब झुक-झुककर चलते है । कितना आदर और मान का काम है विग्रह प्रतिष्ठा  । यह रुकना नहीं चाहिए । भले पैसा खर्च हो जाए ….।

पता नहीं यह सब सोचते कब गली आ गई और उनका घर भी आ गया ।

****

मनोहरा बैठक में ही  मटर की परात आगे रखे बैठी थी । काल की महिमा या  रसायनिकी का जमाना । अप्रेल में भी मटर  ? बेमौसम की सब्जी को वह बडे चाव से छील रही थी ।

घडी ने सात बजाए  ।

“ आज जल्दी आ गए क्यों जी? अभी तो आपका समय नहीं हुआ । रोज़ तो नौ तक नहीं आते? तबीयत ठीक है न?” उसने दो  दाने परात में और चार अपने मुँह में डालते कहा । दाँतो के नीचे रस आते ही तबीयत खुश हो गई ।

“तुम भी आज मंदिर नहीं गई?

“जी नहीं ,जाकर ही आई हूँ । बाजार गई थी ।मटर दिखे तो एक किलो ले लिए । बहुत दिन के बाद देखा । मीठे है रस भी है । खाओगे?” उसने दो दाने आगे बढ़ाए ।

“  मैं सोच रहा हूँ ।  बहुत समय हो गया न हमें बाहर गए ? मेरा मतलब है  घूमने । तुम कहो तो …कहीं घूम आएं? दूसरे शहर … ठंडी जगह या समुद्र …जो तुम कहो,पर पहले जाओ और ठंडा पानी पिला दो । फिर बताऊँगा”।   वे  मुँह में दाने चबाते बोले । ख्याल आया… अच्छा है कहीं हो आएं । फिर बाद में तो केवल भजन संध्याओं में ही समय कटेगा ।  आखिर लोगों की निगाहों में वे ईश्वर के अवतार जो बन रहे है ।

मनोहरा का छीलना रुक गया । आंखें आश्चर्य से फैल गई । भाग कर अंदर गई और पानी की बोतल  उठा लाई । पाँव मारे खुशी के डोल रहे थे ।

बोतल उन्हें थमाई और बडे प्यार से नजदीक बैठते हुए बोली,  “बिल्कुल सही कहा आपने  । वो केशव जी की पत्नी आज बोल रही थी कि इन छुट्टियों में वे लोग हरिद्वार जाने का प्रोग्राम बना रहे है । मैं भी मन में सोच रही थी कि क्यों न हम भी कहीं घूम आएं  । आपने मेरे मन की बात कह दी । पर….। हम कहाँ जाएंगे? क्यों जी ? …मैं कहती हूँ काशी और बौद्ध गया चलें? माँ बाउजी का पिण्डदान भी हो जाएगा और दर्शन भी । क्या कहते हैं?” वह उनके और नजदीक खिसक आई । यात्रा का उन्माद  आँखों में उतर आ गया ।

उन्होनें एक ही सांस में बोतल गटक ली और उत्तेजित स्वर में बोले ,

“हाँ,,, हाँ ….जाएंगे और अपना भी पिण्ड दान कर लेंगे । मैं घूमने की बात कर रहा हूँ । इसी लोक में …इसी मृत्यु लोक में ।  पितृ लोक में नहीं । समझीं” ।  मनोहरा की यही आदत उन्हें पसंद न थी ।हर बात में धार्मिकता बीच में ला देती थी । जब भी देखो मंदिर …मंदिर और मंदिर।

“ हाय…हाय..” मनोहरा सहम गई ,” मरे आपके दुश्मन । आप जो कहे वही सही । गुस्सा क्यों होते है इतनी जल्दी ? बताइए कहाँ जाने की इच्छा है आपकी ? मेरे लिए सब ठीक । बस कुछ दिन आराम हो जाए तो वही स्वर्ग । बस मूड मत बिगाडिए” ।

“ तो गोवा चले?” विष्णुशर्मा ने मौका हाथ से न जाने दिया ।

“ क्यों ? गोवा में क्या देखेंगे?” उसकी भँवें सिकुड़ गई । कुछ जंचा नहीं । अचानक से उस नाम से जैसे मुंह का स्वाद बिगड गया ।

“ अरे ,तुम क्या जानो? समुद्र है, सुंदर..सुंदर  तट है और काफी खूबसूरत जगह है । बस शरीर और मन को विश्राम मिल जाएगा”। विष्णुशर्मा का मन  गोवा की लहरों में हिचकोले खाने लगा ।

“ अगर समुद्र ही देखना है तो रामेश्वरम चलते है न ….गोवा क्यों ? वहाँ शाकाहारियों के लिए तो कुछ मिलने से रहा । फिर काहे का विश्राम ? ” उसने उनकी तंद्रा में भंग डाला । उसे गोवा को लेकर मन में कुछ भ्रांतियाँ थी । सुन रखा था उसने काफी उस जगह के बारे में ।और सबसे बडी समस्या उसके लिए शाकाहारी खाना था ।

“ हाँ. हाँ …रामेश्वरम । वहाँ जाकर डूबेंगे तो लंका में तो बॉडी मिल ही जाएगी । हर बार केवल मंदिर ही जाना है क्या ? थक गया हूँ तुमसे । कहीं नहीं जाना । बैठे रहो घर में । मैं कुछ कहता हूँ तो बस उसका उलटा ही कहती हो तुम । छोड़ो सब । बहुत हुआ” । तौलिया उठा वे चिल्लाते  गुसलखाने में घुस गए ।

ठंडे पानी की बौछार बदन पर पड़ी तो  तन और मन दोनों शांत हो गए । पछतावा होने लगा उन्हें अपने व्यवहार पर । सोचा… अरे!  यह क्या कर दिया ?  आवश्यकता से अधिक ही झल्ला गया था ।  बात  ही  बिगड़ गई । पर …मन ने कहा …चलो अच्छा ही हुआ । अब मनोहरा उसे नाराज मानकर और नाखुश न करेगी । जो भी कहेगा, झट से मान जाएगी । यह तरीका भी बढ़िया निकला अपनी  बात मनवाने का । पहले हेकडी दिखाओ, रूठ जाओ तो  फिर सामने वाला घुटने टेक ही देगा …और क्या ?आखिर तीर निशाने पर लगा । वे मन ही मन फूल गये अपनी समझदारी पर ।

कुछ ही क्षणों में तरो ताजा होकर निकले और कमरे से  झांक कर बाहर की  स्थिति का जायजा लेने लगे ।

मनोहरा बैठक में नहीं थी । वह तो  नौकरानी लछमी के साथ बाहर आँगन में कुछ खुसर-पुसर कर रही थी । ऐसा लग रहा था जैसे दोनों एक दूसरे को कुछ गंभीर मसला समझा रहीं है ।  । बगल में उसकी बेटी नीरजा खडी बगलें झाँक रही थी ।

अचानक कुछ सांठ-गांठ हुई और  मनोहरा उन दोनों को बाहर बैठक में ही छोड़ तेज कदमों से चलती कमरे की ओर आई  । वे पीछे हट गए । अंदर आते ही उसने दरवाजा  धम्म से बंद किया  और उनके सामने खड़ी हो गई ।

“आपसे एक जरूरी बात है । आप बैठिए । खड़े होकर न हो सकेगी । विस्तार से बताना है” । उसने हाथ पकड़ कर उन्हें  बिस्तर पर बिठा दिया और बात की भूमिका बाँधी ।  ।

“ लछमी की बेटी ने इंजीनियरिंग पास कर ली है ये तो आपको  पता है न”?

“ हाँ तो?”  वे सांस रोक एकटक उसकी ओर देखने लगे ।

“  वैसे उसे सरकारी कालेज में सीट मिल गई है । पढाई का खर्चा वह स्कॉलरशिप से कर लेगी । काफी अच्छे अंक मिले है न”?

“ ये तो बहुत अच्छा हुआ” । फेफड़ों में रुकी हवा बाहर निकली तो  जान वापस आई । चेहरे पर संतोषजनक मुस्कान आ गई । विलम्ब न करते तत्क्षण कहा , “वाह ! उसे आगे और पढ़ना ही चाहिए ।आजकल लड़कियाँ किसी से कम है क्या ?  काफी मेहनती और होनहार बच्ची है नीरजा । उसकी माँ को कहो उसे खूब पढ़ाए और छात्र वृत्ति हो तो किसी से माँगने की भी जरूरत नहीं । फीस तो  मिल जाएगी । बस पुस्तकों का ही खर्चा आएगा और वह तो लछमी किसी न किसी तरह इंतजाम कर ही लेगी । काफी आत्म निर्भर है लछमी । किसी से न माँगेगी ”। खतरा टलने की खुशी में वे कुछ ज्यादा ही बोल गए  ।

“ आपने तो मेरे मन की बात कह दी जी  ।  पर उसका धूर्त मामा है न ?  पाजी कहीं का …”।

अचानक खतरे की घंटी बजी । उन्हें अनकहा भी सुनाई देने लगा । लगा उपसंहार तो अभी बाकी है । देवी जी जरूर कोई न कोई तिकड‌म लगाएगी । माहिर जो है । उनकी बोलती बंद थी और नजरे उसी पर गढ़ी ।  पढ़ रहे थे उसकी आँखों में छुपे रहस्य को ।

“अब तक तो सब दायित्व उठा रहा था पर अब उसने हाथ खींच लिया । सुबह से चार बार हमारे घर के चक्कर काट चुकी  है लछमी । एक ही बात कह रही है । कल कालेज का पहला दिन है न  । इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एक लेप्टॉप चाहिए उसे । कैसे खरीदे वह? इसीलिए गुहार लगा रही है कि “साहब तो बडे दानी है । हमारे लिए भी कुछ न कुछ अवश्य करेंगे” । मैं भी सोच रही थी हम मदद कर दें तो अच्छा हो ” ।

बिना किसी घुमाव- फिराव के उसने अपनी बात साफ-साफ  कह दी ।

विष्णुशर्मा  का मुँह खुला रह गया । जोर का झटका जोरों से लगा । कहने सुनने की शक्ति गुम ।  कुछ कहने की सोच ही रहे थे  कि मनोहरा उनकी मुख मुद्रा देख झटपट बोली,

“ आप चिंता न कीजिए । दान नहीं है यह । कह रही है कि धीरे-धीरे चुका देगी अपने वेतन में से । और अभी तो आपने कहा न कि लड़कियों को भी पढ़्ना चाहिए” ।

“हाँ । पर इसका यह अर्थ तो नहीं । लेपटॉप ?  इतना पैसा? हम कहाँ से ला सकते है? कुछ जानती हो अच्छी कम्पनी का लेप्टॉप कितने में आएगा? पचास साठ हजार में ।  कुछ अंदाजा है तुम्हें ? बस यूँ ही वादा कर दिया ?”  बिना सोचे समझे उनकी चीख निकल गई । अपने अति उत्साह प्रदर्शन पर झल्ला गए । क्या सोचा था और क्या हो गया ।  मनोहरा ने तो पूरा पासा ही पलट दिया था  ।

“ सुनो जी मुझे नहीं जाना रामेश्वरम हरिद्वार और गोवा । मत भूलिए आप किसी बच्ची का भविष्य बना रहे है” ।

उसने ब्रह्मास्त्र छोडा । उसका यह साहस देखकर विष्णुशर्मा चकित रह गए  ।

“ पर तुम जानती हो न मैं ने भी मंदिर के लिए….”

इससे पहले वे अपना अधूरा वाक्य पूरा करते,मनोहरा ने निर्णयात्मक स्वर में कहा, ‘अब उसे रहने दीजिए ….। आपके भगवान आपके दान पर आश्रित नहीं है, पर यह बच्ची है । आपके भगवान बेघर नहीं रहेंगे ,पर इस बच्ची का भविष्य आप के हाथों में है । लछमी पैसा वापस न करे तो भी मुझे चिंता नहीं है । उसे हम पर कितना विश्वास होगा कि मदद मांगने हमारे द्वार आई ?अगर दहेज के लिए पैसे की माँग लेकर मेरे पास आती तो मैं तत्क्षण बाहर निकाल देती । एक पैसा न देती इतनी छोटी बच्ची के विवाह के लिए । पर आज वह शिक्षा के लिए माँग रही है । समय पर उसकी मदद करना आवश्यक है । आप जानते है कि इस कोर्स में लेप्टॉप कितना आवश्यक है उसके लिए ? अगर यह चीज उसके पास  न हो तो पढ़ाई में पिछड़ जाएगी ।  सोच लीजिए … । हम कुछ गलत नहीं कर रहें है। गरीब है पर है प्रतिभावान । आगे आपकी इच्छा” ।

कमरे में सन्नाटा छा गया । मनोहरा चुप हो गई थी । तरकश से तीर निकल कर निशाना भेद चुका था ।

“अब आप तैयार होकर बाहर आ जाइए । हम अभी बड़ा बाजार जाकर खरीद लेंगे” । उसका स्वर काफी संयत था और आवाज में दृढ़ता ।

“ क्यों कल भूकंप आ जाएगा जो इतनी रात को जाएंगे?” विष्णुशर्मा जान चुके थे कि अब तो लेपटॉप ही खरीदा जाएगा ।

“नहीं । पर नेक काम में देरी नहीं होनी चाहिए । कल अगर मेरा ही  मन बदल गया तो? बड़ा बाजार की दुकानें दस बजे तक खुली रहती है। बडी रौनक होती है । चलिए” । मनोहरा देवी बाहर आंगन में निकल गई ।

कुछ देर में उनकी गाड़ी बड़ा बाजार की ओर जा रही थी । मनोहरा  ने सच कहा था । बडी रोशनी थी वहाँ  । अंधेरे का तो नामो-निशान न था । पर उस रोशनी की असली चमक तो नीरजा की  पुतलियों में थी जो कार की पीछे वाली सीट पर बैठी नाक को शीशे से चिपकाए सड़क की रंगीनी देख रही थी ।

*************************************************************

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लेखक

  • डॉ पद्मावती. शैक्षिक योग्यताएँ = एम. ए, एम. फिल, पी.एच डी, स्लेट (हिंदी) जन्म स्थान = नई दिल्ली वैवाहिक स्थिति = विवाहित ई -मेल = padma.pandyaram@gmail.com संप्रति = * सह आचार्य, हिंदी विभाग, आसन मेमोरियल कॉलेज, जलदम पेट , चेन्नई, 600100 . तमिलनाडु . अध्यापन कार्य = गत 17 वर्षों से स्नातक महाविद्यालय में हिंदी भाषा • महाविद्यालयों और विश्व विद्यालयों में अतिथि व्याख्यान. • चेन्नई के कई स्वायत्त महाविद्यालयों के स्नातक परीक्षाओं में हिंदी के प्रश्न पत्रों का निर्माण तथा पांडिचेरी विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं में अध्यक्ष और परीक्षक की भूमिका का निर्वहण . साहित्यिक सेवाएं • चेन्नई की लब्ध प्रतिष्ठित स्वैच्छिक हिंदी संस्थान ‘ सत्याशीलता ज्ञानालय’ से जुड़कर कई साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी , अनेक साहित्यकारों का साक्षात्कार, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्टियो का संचालन और संयोजन . • हिंदी साहित्य भारती तमिलनाडु इकाई की मीडिया प्रभारी . • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्टियो में प्रतिभगिता और शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण. • ‘रचना उत्सव’ मासिक पत्रिका की दक्षिण भारत की मुख्य समन्वयक • ‘भारत दर्शन’ की संपादक (दक्षिण भारत साहित्य) प्रकाशन • विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्र -पत्रिकाओं में शोध आलेखों का प्रकाशन, • जन कृति,वीणा मासिक पत्रिका, समागम, साहित्य यात्रा जैसी लब्ध प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और साहित्य कुंज व पुरवाई कथा यू .के .जैसी सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित लेखन कार्य , कहानी , व्यंग्य लेखन , स्मृति लेख , चिंतन, यात्रा संस्मरण, सांस्कृतिक और साहित्यिक आलेख,पुस्तक समीक्षा ,सिनेमा और साहित्य समीक्षा इत्यादि का प्रकाशन . सम्मान • हिंदी दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सत्याशीलता ज्ञानालय’ के कार्यक्रम में ७/१२/२०१३ को चेन्नई के माननीय राज्यपाल श्री के. रोसय्या द्वारा शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया . • ‘नव सृजन कला साहित्य एवं संस्कृति न्यास’, नई दिल्ली द्वारा ‘हिंदी साहित्य रत्न सम्मान” • ‘हिंदी अकादमी, मुंबई द्वारा’ ‘विशेष हिंदी प्रचारक सम्मान 2021’ • अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा ‘नारी गौरव सम्मान’ • भारत उत्थान न्यास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘ भगिनी निवेदिता सम्मान’

    View all posts
अब उसे रहने दीजिए/डॉ पद्मावती

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×