+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

माँ की थैली/माधुरी “अदिति”

माँ की थैली, गठरी, बस्ते में…

माँ अपने बच्चे को हर
चीज़ दे देना चाहती है

दुनिया की हर चीज़
समेट लेना चाहती है
थैला /गठरी/बस्ते में ।

आम, कच्ची-कैरी,
निबोरी, ऑंवला , इमली ,
मसाला ,और अचार भी ,

दाल-चावल-सब्जी, दही
कपड़े और जाने क्या-क्या,

जानती है , कि चल न सकेंगी
ता-उम्र उसकी दी ये चीजें,

सो देती है , शिक्षा,संस्कार,
ज्ञान और आत्मविश्वास भी ,

गठरी की सारी चीजें
तिरोहित हो भी जाएँ.

शिक्षा-संस्कार-ज्ञान और
आत्मविश्वास ता-उम्र देंगे
उसके बच्चे का साथ.

माधुरी “अदिति”

लेखक

  • माधुरी-चतुर्वेदी-मिश्रा'अदिति' रेडियो मानव रचना के लिए लगभग २०० लेखकों का इंटरव्यू उनके पसंदीदा गीतों के साथ,कर चुकी हैं....तदुपरांत झलकियां भी । जिनमे राजेन्द्र यादव -मन्नू भंडारी, पद्मश्री पदमा सचदेवा, राजेन्द्र नाथ रहबर, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी-ममता किरण, डॉ सरोजनी प्रीतम, और बहुत से ....कई काव्य संग्रह और संकलन, देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं मे प्रकाशित,

    View all posts
माँ की थैली/माधुरी “अदिति”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×