+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

भीख मांगता फिरे बुढ़ापा/सुनील त्रिपाठी

भीख मांगता फिरे बुढ़ापा

भीख मांगता फिरे बुढ़ापा,
हाड़ माँस का लेकर काँसा।

दो बीघे खेती पुश्तैनी
पास धरी गिरवीं बनिया के।,
हाथ हुए तब जाकर पीले ,
किस्मत की खोटी धनिया के।

पोते, बहू साथ बड़कन्ना
गया मुंबई देकर झांसा।
भीख मांगता फिरे बुढ़ापा,
हाड़ माँस का लेकर काँसा।

राह पकड़ ली , छुटकन्ने ने,
गांजा भाँग अफीम चरस की।
दिखने लगा अधेड़ अभी से,
उमर महज है तीस बरस की।

झरे पात सब, ठूँठ हुआ तन
जब देखो तब करता खाँसा।
भीख मांगता फिरे बुढ़ापा,
हाड़ माँस का लेकर काँसा।

बुढ़ऊ भी पड़ गए खाट पर ,
झेल न पाये दुर्गति घर की।
घिसट घिसट कर चले दो बरस,
शरण अन्ततः ली ईश्वर की।

ज्योति बह गयी नयन नीर सँग,
दिखे हर तरफ धुआं धुआं सा।
भीख मांगता फिरे बुढ़ापा,
हाड़ माँस का लेकर काँसा।

बचे खुचे दिन लाठी बनकर
झुकी कमर को, दिए सहारा।
पेट सहम कर सटा पीठ से,
हठी भूख कर रही इशारा।

बँधी आस से प्यास निहारे
पर निष्ठुर जग शुष्क कुआं सा
भीख मांगता फिरे बुढ़ापा,
हाड़ माँस का लेकर काँसा।

लेखक

  • पूरा नाम - सुनील कुमार त्रिपाठी पिता का नाम - स्व. पंडित चन्द्र दत्त त्रिपाठी "शास्त्री" माता जी का नाम- स्व.रामपति त्रिपाठी जन्म तिथि - ९ अगस्त १९६८ स्थायी निवासी - ग्राम-पीरनगर पोस्ट -कमलापुर ,जिला-सीतापुर निवास जन्म से लखनऊ में- स्थानीय पता:- 288/204 आर्यनगर लखनऊ -226004

    View all posts
भीख मांगता फिरे बुढ़ापा/सुनील त्रिपाठी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×