रेहन पर खुशियाँ/कविता/पल्लवी पाण्डेय

लेखक

  • पल्लवी पाण्डेय
    सहायक आचार्य बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद फिरोजाबाद
    परारंभिक शिक्षा – वाराणसी
    उच्च शिक्षा : बी ए , एम ए , पीएचडी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
    एसोसिएट रिसोर्स पर्सन अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन पौड़ी गढ़वाल

    प्रकाशित रचनाएं –सृजन की ज़मीन (काव्य संग्रह)

    View all posts

 

अचानक छूट जाता है मेरे हाथों से तुम्हारा हाथ
सो जाते हो तुम घोर निद्रा में अचानक ही
रुक जाती है तुम्हारी सांस एकदम से हमेशा के लिए
मां चीख पड़ती है बहुत जोर से अचानक
मैं दीदी को बुला रही फ़ोन पर चीख
जगा रही तुम्हें
पूरी ताकत के साथ
पर
मैं जगा नहीं पाई
जितने आंसू थे उतना रो भी नहीं पाई
मेरे चारो तरफ भीड़ है , शोर है
आसमान बनकर गठरी गिरा हमारी ओर है .
बीते कल की ये बातें अब सपने में आती है
तुम्हारे हिस्से के आंसू अक्सर नींद को भींगा जाती हैं…
उस रात की मनहूसियत अब भी मेरे ज़ेहन में है
खुशियाँ अपनी होकर भी रेहन में हैं

रेहन पर खुशियाँ/कविता/पल्लवी पाण्डेय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *