बाल दिवस की बधाई/कविता/वसंत जमशेदपुरी

बाल दिवस की बधाई

 

कूड़े के ढेर से

प्लास्टिक चुनते बच्चे को

डिब्बे में मिल गई बासी मिठाई |

बाल दिवस की बहुत-बहुत बधाई ||

 

फीस नहीं भर पाया

ड्रेस भी थी पुरानी

सरेआम टीचर ने कर दी पिटाई |

बाल दिवस की बहुत-बहुत बधाई ||

 

सो गया फुटपाथ पर

बिछा कर अखबार

ओढ़ ली आकाश की नीली रजाई |

बाल दिवस की बहुत-बहुत बधाई ||

बाल दिवस की बधाई/कविता/वसंत जमशेदपुरी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *