+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

विचार एवं उद्धेश्य

विचार एवं उद्धेश्य

साहित्य रत्न हिंदी साहित्य को समर्पित साहित्य रत्न समूह का एक उपक्रम है। पूर्णत: साहित्य से संबद्ध इस मंच का उद्देश्य हिंदी कविता और साहित्य को ऐसे लोगों तक ऑनलाइन उपलब्ध कराना है, जो इससे गहरा लगाव रखते हैं और इससे समृद्ध होना चाहते हैं। इस वेबसाइट व ईपत्रिका का उद्देश्य साहित्य को सुगम बनाना व उन रचनाकारों को पटल पर स्थान देना है जो विभिन्न कारणों से अपनी रचनाओं को प्रकाशित नहीं करवा पाते। साहित्य रत्न एक निशुल्क उपक्रम है जिसमें प्रकाशन हेतु वेबसाइट, पत्रिका, पुस्तक व अन्य पटल पर उपलब्धता हेतु रचनाकारों से किसी भी प्रकार के धन की माँग नहीं की जाती। हम इस उद्देश्य के साथ साहित्य की सेवा के लिए संकल्पबद्ध है। साहित्यिक रखरखाव व साहित्य को समृद्ध करना ही हमारा उद्देश्य है।

×