हबीब तनवीर (1 सितंबर, 1923-8 जून, 2009) भारत के मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता थे। हबीब तनवीर का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था, जबकि निधन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ। उनके बचपन का नाम हबीब अहमद खान था। उन्होंने लॉरी म्युनिसिपल हाईस्कूल से मैट्रीक पास की, म़ॉरीस कॉलेज, नागपुर से स्नातक किया (1944) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमए की। बचपन से हीं कविता लिखने का शौक चढ़ा। पहले तनवीर के छद्मनाम नाम से लिखना शुरू किया जो बाद में उनका पुकार नाम बन गया। उन्होंने 1959 में दिल्ली में नया थियेटर कंपनी स्थापित किया था।
उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं : नाटक :- आगरा बाज़ार – 1954, शतरंज के मोहरे – 1954, लाला शोहरत राय – 1954, मिट्टी की गाड़ी – 1958, गाँव का नाम ससुराल मोर नाम दामाद – 1973, चरणदास चोर – 1975, पोंगा पण्डित, द ब्रोकन ब्रिज – 1995, ज़हरीली हवा – 2002, राज रक्त – 2006,
फ़िल्म :- फ़ुट पाथ – 1953, राही – 1953, चरणदास चोर – 1975, गाँधी – 1982, ये वो मंज़िल तो नहीं – 1987, हीरो हीरालाल – 1988, प्रहार – 1991, द बर्निंग सीजन – 1993, द राइज़िंग: मंगल पांडे – 2005, ब्लैक & व्हाइट – 2008,
पुरस्कार : हबीब तनवीर को संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड (1969), पद्मश्री अवार्ड (1983) संगीत नाटक एकादमी फेलोशीप (1996), पद्म भूषण(2002) जैसे सम्मान मिले। वे 1972 से 1978 तक संसद के उच्च सदन यानि राज्यसभा में भी रहे। उनका नाटक चरणदास चोर एडिनवर्ग इंटरनेशनल ड्रामा फेस्टीवल (1982) में पुरस्कृत होने वाला ये पहला भारतीय नाटक गया।
