जब गिला वो करें चुप रहा हम करें क़र्ज़ चाहत का ऐसे अदा हम करें वो करें बेवफ़ाई वफ़ा हम करें आप ही अब कहें और क्या हम करें कोई आ कर बता जाए इतना हमें कैसे बेताब दिल की दवा हम करें चाहे दुनिया करे लाख ज़ुल्म-ओ-सितम दिल को दिल से न फिर भी जुदा हम करें हमको फ़ुर्सत महब्बत से मिलती नहीं किस तरह काम अब दूसरा हम करें हर किसी पर ख़ुदा का हो रह्म ओ करम दर प उसके ये "निर्मल" दुआ हम करें
लेखक
-
रचना निर्मल जन्मतिथि - 05 अगस्त 1969 जन्म स्थान - पंजाब (जालंधर) शिक्षा - स्नातकोत्तर प्रकाशन- 5 साझा संग्रह उल्लेखनीय सम्मान/पुरस्कार महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार, कई राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कार संप्रति - प्रवक्ता ( राजनीति विज्ञान) संपर्क - 202/A 3rd floor Arjun Nagar
View all posts
जब गिला वो करें चुप रहा हम करें/ग़ज़ल/रचना निर्मल