+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

कौन होता है फ़लक तेरे के बराबर पैदा/ग़ज़ल/ए.एफ़. ’नज़र’

कौन होता है फ़लक तेरे के बराबर पैदा,
आदमी आप ही करता है मुक़द्दर पैदा।

रास्ता जिनको समन्दर ने दिया ख़ुद झुककर,
इसी मिट्टी में हुए हैं वो कलन्दर पैदा।

हौसला तो मेरा ऊँचा है गगन तुझसे भी,
क्या है जो क़द न हुआ तेरे बराबर पैदा।

अब किसी बात पे हैरत नहीं होती हमको,
अब हवाओं में भी होने लगे हैं घर पैदा।

अब ज़मीनों ने चलन छोड़ दिया है अपना,
फूल बोता हूँ मैं और होते हैं ख़न्जर पैदा।

धूप में जलते हुए जिस्मों पे साया हो जाए,
अपने इक शे’र में कर दूँ मैं वो चादर पैदा।

लेखक

  • ए.एफ़. ’नज़र’

    ए.एफ़. ’नज़र’ जन्म -30 जून,1979 गाँव व डाक- पिपलाई, तहसील- बामनवास ज़िला- गंगापुर सिटी (राज), पिन- 322214 मोबाइल - 9649718589 Email- af.nazar@rediffmail.com

    View all posts
कौन होता है फ़लक तेरे के बराबर पैदा/ग़ज़ल/ए.एफ़. ’नज़र’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×