+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

न ही हिंदू मुसलमां सिक्ख  ईसाई समझते हैं /ग़ज़ल/अंजू केशव

न ही हिंदू मुसलमां सिक्ख  ईसाई समझते हैं
किसी मज़हब की कीमत कब ये बलवाई समझते हैं
हुनर होता है ये भी इक बना देना पहाड़ उसका
सभी जिस बात को छोटी सी बस राई समझते हैं
है जिनकी ज़िंदगी का अर्थ बस दो जून की रोटी
बताएँगे वही अच्छे से मँहगाई समझते हैं
अभी पहचान की शुरुआत है अंजाम है बाक़ी
मगर नादान इसको ही शनासाई समझते हैं
रखा करते हैं वो रिश्तों को अपने ख़ैरियत से जो
न इस नुकसान की है कोई भरपाई समझते हैं
मेरे पैरों के नीचे से जमीं जब भी खिसकती है
वजह होता वही जिसको कि हम भाई समझते हैं
जगह है इक वही बस दस्तख़त की जान लें वो भी
जो होती व्यर्थ पन्ने में है चौथाई समझते हैं

लेखक

  • अंजू केशव

    अंजू केशव जन्म - 24 अप्रैल, निवास - जमशेदपुर प्रकाशन - सन्नाटे में शोर बहुत है (ग़ज़ल संग्रह), विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित

    View all posts
न ही हिंदू मुसलमां सिक्ख  ईसाई समझते हैं /ग़ज़ल/अंजू केशव

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×