+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

अकेले हम जो ख़ुद को आज़माने के लिए निकले/ग़ज़ल/अंजू केशव

अकेले हम जो ख़ुद को आज़माने के लिए निकले
इरादे भी हमारे साथ आने के लिए निकले
सुकून इतना था अंदर लग रहा था लाश हैं इक हम
तो थोड़ा आज बाहर छटपटाने के लिए निकले
नशे में आदमी थे जो उन्हें थी कब खबर इसकी
वो घर से बारहा बस लड़खड़ाने के लिए निकले
नहीं कुछ फ़ायदा नुक़सान अपना था कोई उनका
कि सूरज जब भी निकले इस ज़माने के लिए निकले
वही तैराक भी बेख़ौफ़ पहुँचे पार दरिया के
सदा मझधार में जो डूब जाने के लिए निकले

लेखक

  • अंजू केशव

    अंजू केशव जन्म - 24 अप्रैल, निवास - जमशेदपुर प्रकाशन - सन्नाटे में शोर बहुत है (ग़ज़ल संग्रह), विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित

    View all posts
अकेले हम जो ख़ुद को आज़माने के लिए निकले/ग़ज़ल/अंजू केशव

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×