+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

मैं दाल नही गलने दूंगा/नरेन्द्र सोनकर ‘कुमार सोनकरन’

बहुत हो गया शोषण जुल्म
अब और नही छलने दूंगा
आदमखोर उचक्कों की
मैं दाल नही गलने दूंगा।

मनमाना मनमौज किसी का
रूआब नहीं चलने दूंगा
किसी गरीब को ठगने का
कोई ख्वाब नहीं पलने दूंगा
सौगंध मुझे हे भारत मां
अन्याय नहीं होनेदूंगा
आदमखोर उचक्कों की
मैं दाल नही गलने दूंगा।

बदल रहे जो संविधान को
हरगिज़ नहीं बदलने दूंगा
जीते जी मैं किसी गरीब का
अस्तित्व नहीं मसलने दूंगा
सौगंध मुझे हे भारत मां
नफरत नहीं बोने दूंगा
आदमखोर उचक्कों की
मैं दाल नही गलने दूंगा।

खिली हुई नूतन कली को
असमय नही कुम्हलने दूंगा
नीच अधर्मी मनचलो को
सरेराह नही टहलने दूंगा
सौगंध मुझे हे भारत मां
स्वाभिमान नहीं खोने दूंगा
आदमखोर उचक्कों की
मैं दाल नही गलने दूंगा।

लेखक

  • नरेन्द्र सोनकर 'कुमार सोनकरन'

    नरेन्द्र सोनकर 'कुमार सोनकरन' **शिक्षा-- स्नातक,बी.एड *मोबाइल नंबर--8303216841 **जन्मतिथि--27-03-2001 *जन्मभूमि--करछना,प्रयागराज(उत्तर प्रदेश) **कर्मभूमि--प्रयागराज(उत्तर प्रदेश) *शौक--कविता लिखना,पढ़ना और पढ़ाना,तर्क-वितर्क व शोध-विमर्श। **अपने बारे में चंद शब्द-- *आंबेडकरवादी विचारधारा से प्रभावित। दलित,स्त्री व प्रकृति विषयक मुद्दों पर बेबाक लेखन-प्रयत्न। **लेखन विधा-- *कविता,कहानी,दोहा,हाइकु ग़ज़ल,माहिया,शायरी,नाटक,उपन्यास,आत्मकथा इत्यादि। **सम्मान-- नवांकुर साहित्य मंच सीतापुर द्वारा *महर्षि वाल्मीकि सम्मान, काव्य कुमुद,कल्प कथा व राष्ट्रीय अभिनव साहित्य मंच प्रयागराज इत्यादि द्वारा दशाधिक बार प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्राप्त। **रचना-प्रकाशन-- *अमर उजाला काव्य पटल पर 350 से अधिक,जयदीप पत्रिका में 20 से अधिक,मानस पत्रिका व आइडिया सिटी न्यूज़ बनारस से दशाधिक,प्रस्फुटन पाक्षिक ई-पत्रिका,साहित्य रचना ई-पत्रिका,साहित्य कुञ्ज पत्रिका(कनाडा),ज़ख़ीरा डाट कॉम,हिंदी बोल INDIA व हम हिन्दुस्तानी USA से रचनाएं प्रकाशित।

    View all posts
मैं दाल नही गलने दूंगा/नरेन्द्र सोनकर ‘कुमार सोनकरन’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×