+91-9997111311,    support@sahityaratan.com

सर्वोत्तम उद्योग/अवनीश सिंह चौहान


छार-छार हो पर्वत दुख का

ऐसा बने सुयोग


गलाकाट इस ‘कंप्टीशन’ में

मुश्किल सर्वप्रथम आ जाना

शिखर पा गए किसी तरह तो

मुश्किल है उस पर टिक पाना

 

सफल हुए हैं इस युग में जो

ऊँचा उनका योग

 

बड़ी-बड़ी ‘गाला’ महफिल में

कितनी हों भोगों की बातें

और कहीं टपरे के नीचे

सिकुड़ी हैं मन मारे आँतें

 

कोई हाथ साधता चाकू

कोई साधे जोग

 

भइया मेरा बता रहा था

कोचिंग भी है कला अनूठी

नाउम्मीदी की धरती पर

उगती है कॅरिअर की बूटी

 

सफल बनाने का असफल को

सर्वोत्तम उद्योग।

 

लेखक

  • अवनीश सिंह चौहान

    अवनीश सिंह चौहान जन्मतिथि : 4 जून, 1979 पिता : श्री प्रहलाद सिंह चौहान माता : श्रीमती उमा चौहान पत्नी : नीरज चौहान शिक्षा : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर (म.प्र.) से अंग्रेजी में एम.फिल. व पीएच-डी. प्रकाशित कृतियाँ : ‘स्वामी विवेकानन्द : सिलेक्ट स्पीचेज’, 2004 (द्वितीय संस्करण 2012), ‘विलियम शेक्सपियर : किंग लियर’, 2005 (आईएसबीएन संस्करण 2016), फंक्शनल स्किल्स इन लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर, 2007, ‘स्पीचेज ऑफ स्वामी विवेकानन्द एण्ड सुभाषचन्द्र बोस : ए कॅम्परेटिव स्टडी’, 2006, ‘फंक्शनल इंग्लिश’, 2012, राइटिंग स्किल्स, 2012, ‘टुकड़ा कागज का’, 2013 (द्वितीय संस्करण 2014), ‘द फिक्शनल वर्ल्ड ऑफ अरुण जोशी : पैराडाइम शिफ्ट इन वैल्यूज’, 2016 अनुवाद : ‘बर्न्स विदिन’ (ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग' की हिंदी कविताओं का अंग्रेजी में अनुवाद), 2015 साक्षात्कार : ‘नवगीत : संवादों के सारांश’ (साक्षात्कार संग्रह), 2023 संपादित पुस्तकें : ‘बुद्धिनाथ मिश्र की रचनाधर्मिता’, 2013, 'नवगीत वाङ्मय', 2021 सह-संपादक : ‘इंडियन पोएट्री इन इंग्लिश— पेट्रिकोर : ए क्रिटीक ऑफ सीएल खत्री'ज पोएट्री’, 2020 संपादन : 'पूर्वाभास' (www.poorvabhas.in) तथा 'क्रिएशन एण्ड क्रिटिसिज्म' (www.creationandcriticism.com) सम्मान : 'प्रथम कविता कोश सम्मान', 2011, 'बुक ऑफ द ईयर अवार्ड— 2011', 2012, 'सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार', 2013, 'नवांकुर पुरस्कार', 2014, 'हरिवंशराय बच्चन युवा गीतकार सम्मान', 2014, 'साहित्य गौरव सम्मान', 2015, 'दिनेश सिंह स्मृति सम्मान', 2018 आदि से अलंकृत सम्प्रति : आचार्य व प्राचार्य, बीआईयू कॉलेज ऑफ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली, उ.प्र., भारत, व्हाट्सएप्प— +91-9456011560, ईमेल— abnishsinghchauhan@gmail.com ….. जन्म : 4 जून, 1979, शिक्षा : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर (म.प्र.) से अंग्रेजी में एम.फिल. व पीएच-डी. और बी.एड., प्रकाशित कृतियाँ : ‘स्वामी विवेकानन्द : सिलेक्ट स्पीचेज’ (2004, द्वितीय संस्करण 2012), ‘विलियम शेक्सपियर : किंग लियर’,(2005, आईएसबीएन संस्करण 2016), ‘स्पीचेज ऑफ स्वामी विवेकानन्द एण्ड सुभाषचन्द्र बोस : ए कॅम्परेटिव स्टडी’ (2006), 'फंक्शनल स्किल्स इन लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर' (2007), ‘फंक्शनल इंग्लिश’ (2012), 'राइटिंग स्किल्स' (2012), ‘टुकड़ा कागज का’ (नवगीत संग्रह, 2013, द्वितीय संस्करण 2014), ‘बुद्धिनाथ मिश्र की रचनाधर्मिता’ (सं. 2013), ‘बर्न्स विदिन’ (अनुवाद, 2015), ‘द फिक्शनल वर्ल्ड ऑफ अरुण जोशी : पैराडाइम शिफ्ट इन वैल्यूज’ (2016), 'नवगीत वाङ्मय' (सं. 2021), ‘नवगीत : संवादों के सारांश’ (साक्षात्कार संग्रह, 2023), सम्प्रति : आचार्य व प्राचार्य, बीआईयू कॉलेज ऑफ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली, उ.प्र., भारत, व्हाट्सएप्प— +91-9456011560, ईमेल— abnishsinghchauhan@gmail.com

    View all posts
सर्वोत्तम उद्योग/अवनीश सिंह चौहान

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

×