सूरज का सातवाँ घोड़ा/धर्मवीर भारती
एक नए ढंग का लघु उपन्यास आगे बढ़ो, सूर्योदय रुका हुआ है! सूरज को मुक्त करो ताकि संसार में प्रकाश हो, देखो उसके रथ का चक्र कीचड़ में फँस गया है आगे बढ़ो साथियो! सूरज के लिए यह संभव नहीं कि वो अकेले उदित हो सके घुटने जमा कर, सीना अड़ा कर उसके रथ को […]