उस विवाह में
हम भी हुए थे निमंत्रित
भरपेट खाए थे भोज
और..
मन भर मिठाईयांँ भी
एक साड़ी, टिकुली, सेनूर,
आलता भेंट भी कर आए थे
और..
एक जोड़ी बिछिया भी..
कलेजे का टुकड़ा थी वह
मेरी छात्रा नन्दिनी
जन्मजात तेजस्विनी
ऊर्जस्वित, निष्ठावान
मृदुभाषी, सौम्य, शिष्ट
उसकी मौन, मूक आँखों ने
अनेक बार
मेरे सबल संबल को
निरर्थक ढूँढने को
छटपटाती रही
मेरे मजबूत आलिंगन में
सुरक्षित, संरक्षित होने को
कसमसाती रही
परन्तु..
परंपराओं के नाम पर
चढ़ा दी गई बलि
और..
स्वर्णिम भविष्य का
एक कोरा पन्ना
बेरंग बन कर रह गया
अलिखित, अचित्रित
जानबूझ कर अनजान बनने का
देख कर भी अनदेखी करने का
समझ कर भी नासमझी का
इससे सुन्दर स्वांग भला
और क्या हो सकता था
एक नाबालिग नन्दिनी
अपने तीन बच्चों समेत
जब मेरे समक्ष आती है
उसकी मौन में भी
कई अनुत्तरित प्रश्न
हाहाकार मचाए रहते हैं
वह बिछिया आज तक
मेरे कलेजे में चुभती है
और..
कर देती है लहुलुहान
मेरे स्त्रीत्व को,
अस्तित्व को, गुरुत्व को
अदृश्य चुनौती देती है
काश! मैं उसे बचा पाती
उस दैहिक, दैविक, भौतिक
प्रताड़ना से
बिछिया/डॉ. शिप्रा मिश्रा