त्रिलोक सिंह ठकुरेला
जन्म-तिथि ---- 01 - 10 - 1966
जन्म-स्थान ----- नगला मिश्रिया ( हाथरस )
पिता ----- श्री खमानी सिंह
माता ---- श्रीमती देवी
प्रकाशित कृतियाँ ---
1 . नया सवेरा ( बाल साहित्य )
2. काव्यगंधा ( कुण्डलिया संग्रह )
3 . समय की पगडंडियों पर ( गीत संग्रह )
4. आनन्द मंजरी ( मुकरी संग्रह)
5. सात रंग के घोड़े ( बाल कविता संग्रह )
सम्पादन ---
1. आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ
2. कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर एवं अन्य पुस्तकें
सम्मान / पुरस्कार ---
राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 'शम्भूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार ' तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी ( राजस्थान) द्वारा 'बाल साहित्य सर्जक सम्मान सहित अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित ।
प्रसारण - आकाशवाणी और रेडियो मधुवन से रचनाओं का प्रसारण
पाठ्यक्रम में --- महाराष्ट्र राज्य की दसवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक 'हिंदी कुमारभारती ' सहित लगभग दो दर्जन पाठ्यपुस्तकों में रचनाएँ सम्मिलित ।
अनुवाद-- अनेक रचनाओं का पंजाबी में अनुवाद ।
विशिष्टता --- कुण्डलिया छंद के उन्नयन , विकास और पुनर्स्थापना हेतु कृतसंकल्प एवं समर्पित ।
सम्प्रति --- उत्तर पश्चिम रेलवे में इंजीनियर
चल-वार्ता -- 9460714267