मानवता करे पुकार/डॉ अंजु दुआ जैमिनी
मानवता करे पुकार इस देश में हर धर्म के लोग बसते हैं, शायद तभी, त्रिशूल और डंडे बंटते हैं। कुछ बहुसंख्यक तो कुछ अल्पसंख्यक रहते हैं, तभी दोनों बराबर बराबर मरते हैं, खून के प्यासों की पुकार जंगल के शेर भी डरते हैं, मानव को दानव में बदलते देख दानव सहमते हैं, कहाँ खो गया […]